IPL: आईपीएल के प्वॉइंट टेबल की टॉप टीमों में से एक दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने स्वीकार किया कि उनकी टीम के लिए लक्ष्य का पीछा करना चिंता का विषय बना हुआ है और अगर उसे लगातार 3 मैच गंवाने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अगले दोनों मैच जीतने हैं तो इसमें तुरंत सुधार करना होगा।
ये भी पढ़ें: तीन लाख नौकरियां, 20 लाख को रोजगार दिया: सीएम योगी
बेहतरीन शुरुआत के बाद दिल्ली कैपिटल्सने लगातार तीन मैच गंवाए हैं और इनमें से दो मौकों पर वह लक्ष्य हासिल करने में नाकाम रहा। इनमें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मंगलवार को मिली हार भी शामिल है। अभी वह आईपीएल प्वॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर है।
रिकी पोंटिंग ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह चिंता का विषय है। जब हमने पहले गेंदबाजी का फैसला किया तो हमने उन्हें बड़ा स्कोर बनाने दिया। हमें इसमें बेहतर खेल दिखाना होगा।
ये भी पढ़ें: बुमराह ने बताया, बैंगलोर के खिलाफ क्या होगी मुंबई के गेंदबाजों की नीति
हमें पहले गेंदबाजी करते हुए अच्छी गेंदबाजी करने और लक्ष्य का पीछा करते हुए बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है क्योंकि अभी तक यह हमारे अनुकूल नहीं रहा।
DC दिल्ली कैपिटल्स को अब प्वॉइंट टेबल में टॉप पर चल रही MI मुंबई इंडियंस और दूसरे स्थान पर काबिज RCB रॉयल चैलेंजर बंगलौर का सामना करना है।
ये भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा से कल होगी पूछताछ, ड्रग्स केस में NCB का समन
रिकी पोंटिंग ने कहा कि हमें टूर्नामेंट की शुरुआत से ही इसका अंदाजा था कि क्वालीफाई करने के लिए लगभग कितने प्वॉइंट्स की जरूरत पड़ती है। हमने सात जीत जल्दी हासिल कर दी और अब लगातार तीन मैच गंवा बैठे। हमें जीत की लय फिर से हासिल करनी होगी।