हर साल की तरह इस बार भी दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार था Big Boss का। लेकिन कोरोना संकट को देखते हुए ये अटकलें लगाईं जा रही थीं कि शायद इस साल बिग बॉस हो या न हो।
लेकिन कुछ महीने पहले ही सलमान ख़ान ने इन सभी अटकलों को नकारते हुए बिग बॉस सीज़न 14 लाने की घोषणा कर दी थी और अब वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए सलमान ने बताया है कि तीन अक्तूबर से रिएलिटी शो बिग बॉस का 14वाँ सीज़न शुरू होगा।
ये भी पढ़ें: Unlock 5: सिनेमा हॉल से लेकर स्विमिंग पूल और स्कूल तक… जानिए क्या-क्या खुलने जा रहा
सलमान ख़ान की मानें, तो वो क़रीब छह महीने से लाइट्स, कैमरा, ऐक्शन से दूर थे और लेकिन अब वो सेट पर वापस लौट आए हैं। बिग बॉस की शूटिंग शुरू हो रही है. हालाँकि सलमान सुरक्षा कारणों से पहले शूटिंग से हिचक रहे थे, लेकिन इतने दिनों तक काम न करके वे उकता भी गए थे।
उन्हें जब ये विश्वास दिलाया गया कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए शूटिंग के दौरान पूरी टीम की सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा, पूरी सावधानी बरती जाएगी, तभी वो शूटिंग के लिए तैयार हुए. इस बार का बिग बॉस होगा पहले के मुक़ाबले एकदम अलग।
बिग बॉस की वजह से मिलेगा कई लोगों को काम
वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए पत्रकारों से बात करते हुए सलमान ख़ान ने कहा, “इस लॉकडाउन में मेरी सबसे बड़ी निराशा यही रही कि मैंने छह महीने काम नहीं किया। मैंने अपने 30 साल के करियर में इतनी छुट्टियाँ नहीं लीं, जितनी इन छह महीनों में हो गईं. यह एक फ़ोर्सफ़ुल छुट्टी थी। मुझे ख़ुशी है कि बिग बॉस 14 आने से बहुत से लोगों को काम मिलेगा। ”
सलमान ख़ान ने कहा कि लॉक डाउन में वे अपने फ़ार्महाउस में थे. वह वो अपने परिवार के साथ रह रहे थे उन्होंने चावल की खेती की, लेकिन जब वे वापस आए हैं तो बिग बॉस की शूटिंग में उन्हें बहुत डर भी लग रहा है, हालांकि यहाँ सबने मास्क पहन रखी है, पीपीई किट पहनी है, हाथों में ग्लव्स पहना है।
उन्होंने कहा कि मैं पूरी सावधानी को ध्यान में रखते हुए काम कर रहा हूँ क्योंकि अगर काम नहीं करेंगे तो उन्नति कैसे करेंगे और इस बिग बॉस के चलते कई लोगों को काम मिल रहा है, इस शो के शुरू होने से बिग बॉस के घर जाने वाले 15-16 कंटेस्टेंट को तो काम मिलेगा ही लेकिन साथ में कई और लोगों की रोज़ी रोटी इस शो से जुड़ी है।
सलमान ने बताया कि इस बार यहाँ सभी कंटेस्टेंट क्वारंटीन में रहेंगे और ये शो पिछले शो के मुक़ाबले ज़्यादा मुश्किल भरा होगा। ये शो 9. 30 से 11 बजे तक चलेगा।
थिएटर, स्पा और मॉल की सुविधा
बिग बॉस शो के मेकर्स ने इस नए सीज़न से जुड़ी तमाम जानकारियाँ भी शेयर कीं. बिग बॉस 14 के लिए घर को नए तरीक़े से सजाया गया है। नई सुविधाएँ जोड़ी गई हैं, जिनकी तस्वीरें सामने आई हैं। जैसे इस बार बिग बॉस के घर में बेडरूम, किचन, गार्डन, जिम के अलावा स्पा, मूवी थियेटर भी होगा, जहाँ कंटेस्टेंट फ़िल्में देखने का का मज़ा ले सकेंगे।
और तो और बिग बॉस के घर के अंदर ही प्रतियोगियों के लिए मॉल और रेस्तरां जैसी सुविधाएँ भी होंगी। मॉल के आगे बड़े अक्षरों में BBMALL लिखा हुआ दिखेगा. यहाँ प्रतियोगी शॉपिंग भी कर सकेंगे।
कोरोना महामारी के बीच शुरू हो रहे बिग बॉस 14 की शूटिंग में शो मेकर्स की सबसे बड़ी चुनौती सोशल डिस्टेंसिंग और सेफ़्टी थी, इसलिए सारे प्रतियोगी पहले से कोविड टेस्ट और क्वारंटीन करने के बाद घर में भेजे जाएँगे।
जबकि, सभी क्रू मेंबर का हर सप्ताह कोविड टेस्ट किया जाएगा. हर सप्ताह उनकी जाँच की जाएगी और साथ में बिग बॉस के घर में सफ़ाई का भी बहुत ज़्यादा ध्यान रखा जाएगा।
पहले प्रतियोगी होंगे कुमार सानू के बेटे
बॉलीवुड फ़िल्मों के जाने-माने गायक कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू Big Boss 14 के पहले प्रतियोगी होंगे. इसके अलावा सुनने में आ रहा है कि इस बार शो में 13 प्रतिभागी होंगे।
इनमें जान के अलावा नैना सिंह, जैस्मिन भसीन, निक्की तंबोली, सारा गुरपाल, नेहा शर्मा, निशांत सिंह मलकानी, गायक राहुल वैद्य आदि के नाम सामने आ रहे हैं. लेकिन तीन अक्तूबर को ही बाक़ी कंटेस्टेंट के नामों से पूरी तह पर्दा हटेगा। सलमान ख़ान के अलावा इस वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक्स-कंटेस्टेंट्स हिना ख़ान, सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर ख़ान ने भी हिस्सा लिया था।
Big Boss 13 रहा था विवादित और सबसे ज़्यादा लोकप्रिय भी
Big Boss का पिछला सीजन काफ़ी विवादित रहा था। लेकिन उस सीज़न को बिग बॉस का सबसे लोकप्रिय शो भी माना गया। बिग बॉस 13 के विजेता रहे थे एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला। लेकिन टीवी कलाकार रश्मि देसाई और मॉडल आसिम रियाज़ के साथ उनके झगड़े की ख़ूब चर्चा हुई। पिछले शो में ख़ूब धक्का मुक्की हुई और कई बार तो मार-पीट की नौबत आ गई।
सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज़ के बीच तू-तू मैं मैं इतनी बढ़ी थी कि कई बार बीच-बचाव करना पड़ा. पिछले शो में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल के साथ-साथ आसिम रियाज़ और हिमांशी के रोमांस की भी ख़ूब चर्चा हुई।