नई दिल्ली: आज यानी 17 सितंबर को PM मोदी जन्मदिन है। इस खास मौके पर आमजन से लेकर सेलेब्स तक उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। वहीं, एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी प्रधानमंत्री को जन्मदिन की मुबारकबाद दी है। उन्होंने ट्विटर अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर कर कहा कि हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमें आप जैसे पीएम मिले हैं।
वीडियो में कंगना रनौत कहती हैं, ‘माननीय प्रधानमंत्री जी आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। मुझसे आपसे बात करने का कभी मौका नहीं मिला। हम जब भी दो-तीन बार मिले हैं तो फोटोज के लिए मिले हैं। यह देश आपको बहुत सराहता है।
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी ने PM मोदी को दी जन्मदिन की बधाई और फिर कर दी खिंचाई
मुझे पता है कि कई सारी आवाजें हैं, कई सारे शोर हैं, जितना अनफेयरली आपको ट्रीट किया जाता है, शायद ही किसी को इतनी गंदी बातें कही जाती हों, इतना अपमान किया जाता हो, खासकर किसी प्रधानमंत्री को तो शायद ही कोई इतने अभद्र शब्द और गलत बातें बोलता होगा।’
कंगना रनौत ने आगे कहा, ‘मगर आप जानते हैं कि ऐसे बहुत कम लोग हैं। यह सिर्फ एक प्रोपगेंडा है। जो साधारण भारतीय आपके लिए महसूस करता है जब मैं देखती हूं तो मुझे नहीं लगता इतना सम्मान, इतनी भक्ति और इतना प्रेम किसी प्रधानमंत्री को इससे पहले मिला है।’
ये भी पढ़ें: ड्रग्स केस में नाम आने के बाद रकुल प्रीत सिंह पहुंचीं दिल्ली हाईकोर्ट, जानें कोर्ट ने किसे क्या निर्देश दिया
‘बस मैं यही कहना चाहती हूं कि वे करोड़ों भारतीय जो सोशल मीडिया पर नहीं हैं जिनकी आवाजें शायद आप तक नहीं पहुंच पाती हैं। मैं यही कहना चाहती हूं कि वे सभी आज आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं आपकी लंबी उम्र के लिए। हम बहुत ही भाग्यशाली हैं कि हमें आप जैसे प्रधानमंत्री मिले हैं। जय हिंद।’