नई दिल्ली: चीन की ओर से भारत में हजारों शख्सियतों की जासूसी को लेकर छपी एक मीडिया रिपोर्ट के बाद मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने इसपर चिंता जताई है। एक मीडिया रिपोर्ट में छपी खबर में कहा गया है कि चीन एक बड़ी डेटा कंपनी के जरिए भारत में हर बड़े नेता से लेकर टेक कंपनियों, पत्रकारों यहां तक कि कुछ बड़े अपराधियों पर भी नजर रख रहा है।
रणदीप सुरजेवाला ने सोमवार को एक ट्वीट कर कहा कि ‘हम इसकी स्पष्ट तरीके से निंदा करते हैं।’ उन्होंने यह भी सवाल उठाया है कि क्या चीन ने इसके जरिए कभी सरकार की नीतियों को प्रभावित करने की कोशिश की है?
ये भी पढ़ें: CM ममता ने ब्राह्मण पुजारियों के लिए मासिक भत्ते और मुफ्त आवास की घोषणा की
रणदीप सुरजेवाला ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘भारत के नेताओं और दूसरे लोगों की चीन की ओर डिजिटल सर्विलांस कराने की खबर बहुत चिंताजनक है। हम इसकी साफ तौर पर निंदा करते हैं।
क्या चीन ने इस दो साल पुरानी कंपनी के जरिए कभी सरकार की नीतियों को प्रभावित करने की कोशिश की है? क्या सरकार इस बारे में जांच करेगी और इसे लेकर देश को भरोसा दिलाएगी?’
उन्होंने सवाल उठाया कि क्या सरकार को इसके बारे में पहले से पता था? ‘अगर यह सही है तो- क्या मोदी सरकार को इस गंभीर मामले का पहले पता था? या भारत सरकार को पता ही नहीं चला कि हमारी मुखबिरी हो रही है?
भारत सरकार देश के सामरिक हितों की सुरक्षा करने में बार-बार फेल क्यों हो रही है? चीन को अपनी हरकतों से बाज़ आने का स्पष्ट संदेश देना चाहिए।
रणदीप सुरजेवाला ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘भारत के नेताओं और दूसरे लोगों की चीन की ओर डिजिटल सर्विलांस कराने की खबर बहुत चिंताजनक है। हम इसकी साफ तौर पर निंदा करते हैं।
ये भी पढ़ें: कोरोना काल में बुजुर्गों की देखभाल: सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों से चार हफ्ते में मांगा ऐफिडेविट
क्या चीन ने इस दो साल पुरानी कंपनी के जरिए कभी सरकार की नीतियों को प्रभावित करने की कोशिश की है? क्या सरकार इस बारे में जांच करेगी और इसे लेकर देश को भरोसा दिलाएगी?’