नई दिल्ली: दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच दिल्ली के उप मुख्यमत्री मनीष सिसोदिया के भी कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई है। डिप्टी सीएम मनीष ने खुद ट्वीट कर संक्रमित होने की जानकारी दी।
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि हल्का बुखार होने के बाद उन्होंने कोरोना का टेस्ट करवाया था और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डिप्टी सीएम मनीष ने को फिलहाल किसी अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया है।
ये भी पढ़ें: जले पर नमक छिड़कने जैसा, सरकारी नौकरी में संविदा पर रखने का प्रस्ताव: प्रियंका गांधी
इससे पहले आज दोपहर 25 सांसदों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई थी। आपको बता दें कि सोमवार के संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन इसके पहले 25 सांसद कोरोना से पॉज़िटिव पाए गए हैं। इन सांसदों का 13 और 14 सितंबर को संसद भवन में टेस्ट कराया गया था।
पॉजिटिव पाए गए सांसदों में से लोकसभा के 17 और राज्यसभा के 8 सांसद शामिल हैं। लोकसभा के कोरोना संक्रमित सांसदों में सबसे ज्यादा 12 सांसद बीजेपी के हैं। YRS कांग्रेस के दो, शिवसेना, DMK के और RLP के एक-एक सांसद हैं।
सूत्रों ने बताया कि पॉलियामेंट परिसर में 12 सितंबर को हुए RT-PCR Tests में कुल 56 लोग पॉजिटिव पाए गए, इमसें लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के अलावा आफिशियल और मीडियाकर्मी भी शामिल हैं। कोरोना पॉजिटिव पाई गईं लोकसभा से भाजप सांसद मीनाक्षी लेखी ने ट्वीट किया, ‘टेस्ट में मुझे कोरोना संक्रमित पाया गया है। मैं हाल ही में संपर्क में आए सभी लोगों से टेस्ट कराने की अपील करती हूं। हम कोरोना से लड़ेंगे और जीतेंगे। ‘
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सोमवार को कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी सिसोदिया ने ट्वीट करके दी।
यह भी पढ़ें: मुंबई को बदनाम करने वाली कंगना रनौत को बीजेपी का समर्थन दुर्भाग्यपूर्ण: राउत
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने लिखा, ‘हल्का बुख़ार होने के बाद आज कोरोना टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने स्वयं को एकांतवास में रख लिया है। फिलहाल बुख़ार या अन्य कोई परेशानी नहीं है मैं पूरी तरह ठीक हूं। आप सब की दुआओं से जल्द ही पूर्ण स्वस्थ होकर काम पर लौटूंगा।’