मोबाइल: पोको के स्मार्टफोन POCO M2 को आखिरकार आज भारत में लॉन्च कर दिया गया। पोको ने अपने नए स्मार्टफोन को एक ऑनलाइन इवेंट में लॉन्च किया जिसे कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर स्ट्रीम भी किया गया।
नए स्मार्टफोन में वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले जैसी खास बाते हैं। स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में 100 बसें चलाने की तैयारी, UP से हरिद्वार और देहरादून जाएंगी रोडवेज बसें
पोको एम 2 की सबसे बड़ी खासियत है ये है कि इसमें 6 जीबी रैम की सुविधा मिलती है। स्मार्टफोन के 6जीबी+64 जीबी वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है जबकि 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वैरियंट को 12,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।
आप इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट से 15 सिंतबर को दोपहर 12 बजे से खरीद सकेंगे। स्मार्टफोन ब्रिक रेड, स्लेट ब्लू और पिच ब्लैक तीन कल ऑपशन्स में उपलब्ध होगा।
पोको एम2 6.53 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले के साथ आता है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। फोन में 2.0 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर, ग्राफिक्स लिए ARM माली-G52 जीपीयू दिया गया है।
कंपनी का कहना है कि गेमिंग एक्सपीरियंस के लिहाज से फोन बेहद शानदार रहेगा। अच्छी पर्फॉमेंस के लिए फोन में 6 जीबी रैम दी गई है। स्टोरेज की बात करें तो फोन में 64 जीबी और 128 जीबी के दो स्टोरेज वैरिएंट हैं।
माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाया भी जा सकता है। वहीं अगर बैटरी की बात करें तो फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी दावा करती है कि फोन की बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर फोन का इस्तेमाल दो दिन तक किया जा सकता है। फोन 18वॉट के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करता है।
फोन में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल, 5 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर के साथ आता है। फोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है जो AI डिटेक्शन के साथ आता है।
बाकी फीचर्स की बात करें तो फोन में ब्लूटूथ 5.0, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और अल्ट्रा-लीनियर स्पीकर, सुरक्षा के लिए फिंगर प्रिंट सेंसर जैसी सुविधाएं दी गई हैं।