उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद उन्होंने अयोध्या में भगवान राम की 100 मीटर ऊंची प्रतिमा बनने को मंजूरी दी थी।अब खबर आ रही है की योगी सरकार ‘नया अयोध्या’ टाउनशिप बसाने की तैयारियों में जुट गई है। बताया जा रहा है की राज्य सरकार ने अनौपचारिक रूप से इसका काम भी शुरू कर दिया है, लेकिन जरूरी स्तर पर मंजूरी मिलने के बाद सरकार के पास इसका प्रस्ताव भेजा जाएगा। अयोध्या-फैजाबाद डेवलपमेंट अथॉरिटी से मंजूरी मिलने के बाद योगी सरकार की इस योजना को आधिकारिक तौर पर शुरू किया जा सकता है।
इस टाउनशिप को सरयू नदी के दाईं तरफ 500 एकड़ के दायरे में बसाया जाएगा। जिसमें एक अरब रुपए से अधिक खर्च होने की बात कही गई है। लेकिन इस टाउनशिप का निर्माण कई चरणों में होगा, पहले चरण में 100 एकड़ के दायरे में निर्माण होगा। पहले चरण का काम 12 से 18 महीने में पूरा होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस टाउनशिप में आवासीय क्षेत्रों के अलावा मंदिर, सार्वजनिक कार्यस्थल, पार्क, होटल और शॉपिंग गलियारे होंगे ही, साथ में विश्व स्तर के पेयजल और सीवर सुविधाएं भी होंगी।
डेवलपमेंट अथॉरिटी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर मनोज कुमार मिश्रा बताते हैं कि टाउनशिप निर्माण की शुरुआती सहमति हाल में कमिश्नर और जिलाधिकारी की बैठक में मिल गई थी। अब प्रस्ताव को अथॉरिटी के पास भेजा जाना है, जिसमें 13 अप्रैल को होने वाली बैठक में इस पर फैसला लिया जा सकता है। इस फैसले के बाद प्रस्ताव को राज्य सरकार के पास भेजा जाएगा। इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए लोन लेने की भी योजना बनाई जा रही है। अब इस प्रस्ताव को अथॉरिटी के पास भेजा जाना है जो 13 अप्रैल को होने वाली बैठक में फैसला ले सकती है।