देश के करीब 7 राज्यों में किसानों ने आज से आंदोलन शुरू कर दिया है. 1 से 10 जून तक 130 किसान संगठन शहरों में फल- सब्जियां, दूध आदि की सप्लाई नहीं करेंगे. अपने आंदोलन को सफल बनाने के लिए किसान 30 नेशनल हाईवे पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
इस बार किसानों ने आंदोलन का केंद्र मध्य प्रदेश को बनाया है. यहां 10 जगहों पर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं महाराष्ट्र में 8, हरियाणा में 4, राजस्थान में 3, कर्नाटक में 2, केरला और जम्मू कश्मीर में एक-एक स्थान पर किसान अपना डेरा जमाएंगे.
इस बार किसानों ने जो मांगें सरकार के सामने रखी है वो है देश के किसानों का पूरा कर्जा माफ किया जाए, सभी फसलों पर लागत के आधार पर डेढ़ गुना लाभकारी मूल्य (MSP) दिया जाए, इसके अलावा छोटे किसानों की आय सुनिश्चित की जाए और फल, सब्जी, दूध के दाम भी लागत के आधार पर डेढ़ गुना समर्थन मूल्य पर तय किए जाएं.