शाहरुख और गौरी खान, बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे चार्मिंग कपल्स में से एक हैं। सुख-दुख के अलावा दोनों ने उस वक्त भी एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ा जब हर तरफ से नेगेटिविटी उन्हें घेर रही थी।
ऐसे समय में दोनों स्ट्रॉन्ग रहे और इन सबसे बाहर निकले। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने पत्नी गौरी खान के लिए अपना करियर तक दाव पर लगा दिया था।
अनुपमा चोपड़ा द्वारा लिखी गई किताब किंग ऑफ बॉलीवुडः शाहरुख खान और सिडक्टिव वर्ल्ड ऑफ इंडियन सिनेमा में शाहरुख और गौरी खान की लव स्टोरी के बारे में जिक्र किया गया है।
अनुपमा लिखती हैं कि शाहरुख खान, गौरी के लिए काफी पजेसिव थे। इसलिए गौरी खान ने उन्हें छोड़ दिया था।
ये भी पढ़ें: फ़ेसबुक के CEO जकरबर्ग ने कहा- दिल्ली हिंसा कपिल मिश्रा के बयान की वजह से भड़की थी
गौरी के माफ करने से लेकर शाहरुख खान ने गौरी के पैरेंट्स को शादी के लिए कैसे मनाया था, इस किताब में कई खुलासे किए हैं।
दोनों की शादी साल 1991 में हुई थी। यह तब की बात है जब शाहरुख खान इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म ‘दीवाना’ से डेब्यू करने वाले थे। फिल्ममेकर एफ.सी. मेहरा चाहते थे कि शाहरुख अपनी शादी पोस्टपोन कर दे।
जब तक फिल्म ‘चमत्कार’ रिलीज नहीं हो जाती। लेकिन शाहरुख ने इसका उल्टा किया। उन्होंने कहा कि मैं शादी तो नहीं पोस्टपोन करूंगा, बल्कि फिल्म छोड़ दूंगा।
साल 1992 में स्टारडस्ट के साथ बातचीत में शाहरुख खान ने कहा था कि मेरी पत्नी सबसे पहले आती है। और आगे भी मेरे से अगर पूछा गया कि गौरी और करियर में से एक चीज को चुनो तो मैं फिल्म छोड़ दूंगा।
मतलब मैं उसके लिए पागल हूं। केवल एक ही चीज है मेरे पास, और वह है गौरी। मैं बहुत प्यार करता हूं उससे। मैं उससे जुड़ा हुआ हूं।
आपको बता दें कि इस समय शाहरुख अपने परिवार संग घर पर समय बिता रहे हैं और सभी लोग क्वारंटाइन्ट हैं। आज के समय में शाहरुख और गौरी की जोड़ी सभी को इंस्पायर करती है।
कुछ समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान गौरी ने कहा था कि शाहरुख खान ने फिल्मों से ब्रेक लेकर बच्चों की देखरेख करने का निर्णय लिया। वहीं, गौरी ने अपना समय एक डिजाइनिंग कंपनी में लगाया।
ये भी पढ़ें: शाहरुख खान और गौरी खान ने ऑर्गेनाइज की शानदार पार्टी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायर
गौरी कहती हैं कि मुझे लगता है कि यह करना बहुत जरूरी था। वह समय आ गया है जब शाहरुख को ब्रेक लेना चाहिए। मुझे खुशी है कि मैं अब ट्रेवल कर सकती हूं, यह जानकर कि शाहरुख घर पर बच्चों के साथ है। अबराम की देखरेख कर रहे हैं।
मैं इसलिए भी खुश थी कि अगर मैं घर पर अबराम के लिए नहीं हूं तो शाहरुख है। आपको बता दें कि अभी तक शाहरुख खान ने अपने किसी भी नए प्रोजेक्ट के बारे में घोषणा नहीं की है।