मुंबई: मशहूर संगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद के वाजिद खान की रविवार की रात को लम्बी बीमारी से मौत हो गय। 43 वर्षीय वाजिद की मौत मुम्बई के चेम्बूर में स्थित सुरराणा सेठिया अस्पताल में हुई, जहां वे किडनी और गले में इंफेक्शन होने के चलते पिछले ढाई-तीन महीने से भर्ती थे।
सूत्रों से पता चला है कि पिछले तीन दिनों से वाजिद वेंटिलेटर में थे और उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। किडनी और गले के संक्रमण के लिए अस्पताल में भर्ती हुए वाजिद कुछ दिनों पहले कोविड-19 से भी संक्रमित हो गये थे।
मगर अटकलें हैं कि हार्ट अटैक के चलते उनकी मौत हुई है। पिछले साल भी वाजिद को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उनकी एंजिओप्लास्टी की गयी थी ।
फिलहाल न तो वाजिद के परिवार में से किसी शख्स ने और न ही अस्पताल ने उनके मौत को लेकर कोई बयान जारी किया है। यही वजह है कि वाजिद की मौत की वजहों में कोविड-19, किडनी का संक्रमण से लेकर हार्ट अटैक जैसी अलग-अलग अटकलें लगाई जा रहीं हैं।
वाजिद खान की मौत की पुष्टि करते हुए संगीतकार सलीम मर्चेंट ने बताया, “हां, ये सच है कि वाजिद अब हमारे बीच नहीं हैं.” सलीम ने उनकी मौत पर और रौशनी डालते हुए कहा, “तकरीबन 6 महीने पहले वाजिद को किडनी की समस्या हुई थी और फिर उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था।
उसके बाद से उनकी प्रतिकारक क्षमता काफी कम हो गयी थी। जहां तक मुझे पता है पहले वाजिद को गले का इंफेक्शन हुआ और फिर उन्हें कोरोना वायरस होने की खबर आई। इम्युनिटी लेवल डाउन होने की वजह से ही उन्हें कोरोना वायरस हुआ था।
सलीम ने बताया कि किडनी ट्रांसप्लांट के बाद वाजिद को कई बार किडनी में इंफेक्शन से गुजरना पड़ा था। उन्होंने बताया कि किडनी और गले के इंफेक्शन के चलते वाजिद को एक हफ्ते पहले फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें कोविड-19 होने की बात पता चली।
सलीम ने कहा, “मुझे समझ नहीं आ रहा है कि उनके यूं चले जाने पर मैं और क्या कहूं। साथ में गुजारे कई हसीन पल मुझे हमेशा याद आएंगे।
वाजिद के निधन पर पूरी फिल्म इंडस्ट्री ने दुख जताया है।
उल्लेखनीय है कि दोनों भाई साजिद और वाजिद ने 1998 में सलमान खान-काजोल स्टारर फिल्म प्यार किया तो डरना क्या से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।
इसके बाद वाजिद ने साजिद के साथ मिलकर सलमान खान की फिल्म तेरे नाम, मुझसे शादी करोगी, पार्टनर, हेलो, गॉड तुस्सी ग्रेट हो, वांटेड, वीर, दबंग, एक था टाइगर, नो प्रॉब्लम जैसी कई फिल्मों का हिट संगीत दिया था।
ये भी पढ़ें: Lockdown 5.0: पंजाब से मध्य प्रदेश तक, अनलॉक-1 के बीच कई राज्यों में जारी रहेगी सख्ती
साजिद-वाजिद ने क्या यही प्यार है, किलर, शादी करके फंस गया यार, चोरी-चोरी, कल किसने देखा, तुमको न भूल पाएंगे, जाने क्या होगा, आदि और भी फिल्मों के लिए संगीत दिया।
इसके अलावा वे म्यूजिकल शो सारेगामापा से भी लम्बे अर्स तक जुड़े रहे थे। संगीतकार वाजिद के निधन पर फिल्म उद्योग के साथ देश भी सदमे में है।