धनबाद: इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन (ईरा) के द्वारा बीसीसीएल के कोयला भवन पहली मंजिल हॉल में कोविंड 19 के कोरोना योद्धाओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर 10 डॉक्टर, 8 नर्स स्टाफ, चार सफाई मित्रों को सम्मानित किया। अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में बीसीसीएल के पर्सनल डायरेक्टर आरएस महापात्रा उपस्थित थे।

बीसीसीएल द्वारा ईरा राष्ट्रीय उपाध्याय एम. अली, राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद जहांगीर आलम, नीरज, राहुल, सीटून मोदक को भी प्रशस्ति पत्र, मेडल देकर डायरेक्टर पर्सनल आरएस महापात्रा ने सम्मानित किया।
अपने संबोधन में बीसीसीएल डायरेक्टर पर्सनल आरएस महापात्रा ने कहा कि ईरा जिस प्रकार मीडिया संगठन के माध्यम से कार्य कर रही है, वह काफी सराहनीय है, ऐसे मीडिया संगठनों के कारण आम लोगों के बीच विपत्ति की घड़ी में सकारात्मक संदेश पहुंच पाता है।
ये भी पढ़ें: अजय देवगन ने की सोनू सूद की जमकर तारीफ, लोगो ने कहा- अब पता चला असली ‘सिंघम’ कौन है
इस कोरोना के संकट भरे समय में भी इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन के द्वारा कोयला क्षेत्र सहित ग्रामीण कस्बों में भी कोरोना योद्धाओं को सम्मानित कर कार्य के लिए अति उत्साहित किया जा रहा है। इससे हम सभी जल्द ही कोरोना को हराने में कामयाब भी हो पाएंगे।

उन्होंने सभी से अपील की कि कोरोना योद्धाओं को हर हाल में सभी लोग हर संभव मदद और प्रोत्साहन दे। जिससे कि वे देश सहित समाज सेवा को आगे बढ़ा पाए और हम सभी अपने घरों में सुरक्षित रह कर लांकडाउन का पालन कर सकें।
उन्होंने कोयला क्षेत्र के डॉक्टर, पत्रकारों, स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई मित्रों के कार्यों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि इनके ईमानदारी पूर्वक कार्य करने के कारण ही हम सभी अपने घरों और दफ्तरों में सुरक्षित वातावरण में काम करने के लिए तत्पर हैं।
ये भी पढ़ें: कोरोना: उत्तराखंड में मिले रिकॉर्ड 72 मरीज, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 317
उन्होंने सभी से दूरी बनाकर रखने, लॉकडाउन का पालन करने, जरूरी पड़ने पर ही घर से मास्क और सैनिटाइजर लेकर बाहर निकलने की भी अपील की है। DPS की प्रिंसिपल सरिता सिन्हा एवं रजा सर को भी सम्मानित किया गय।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सी एम एस सी एच डी डॉक्टर अशोक कुमार गुप्ता पीके सिंह, डॉक्टर अशोक कुमार ,डॉक्टर प्रेम मसीहा टोप्पो,डॉक्टर सबिता कुमारी, डॉक्टर एनके पांडे डॉक्टर प्रदीप कुमार तिवारी, डॉक्टर सुरज टोप्पो।
डॉक्टर अशोक कुमार, नर्स शीला, आस्था, श्रद्धा कुमारी, किरण कुमारी, प्रीति कुमारी, काव्या दास, दिनेश कुमार, लोकेश शर्मा, सफाई मित्र मिथुन राम, विश्वनाथ, संजय कुमार, भुनेश्वर समेत कई अन्य उपस्थित थे।