नई दिल्ली: लॉकडाउन 4.0 के दौरान दिल्ली में क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा, इस सबंध में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को ऐलान करेंगे। उन्होंने रविवार को कहा कि हमारी सरकार इस बारे में एक विस्तृत गाइडलाइंस बना रही है। केंद्र सरकार की तरफ से जारी आदेशों के अनुसार इसे तैयार किया जाएगा और सोमवार को इसकी घोषणा की जाएगी।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस संबंध में ट्वीट करते हुए लिखा, ‘केंद्र की गाइडलाइंस लाखों दिल्लीवासियों के सुझाव के आधार पर भेजे गए दिल्ली सरकार के प्रस्ताव के अनुरूप ही है। अभी तक के लॉकडाउन के समय को हमने अपने हेल्थकेयर सिस्टम को तैयार करने में इस्तेमाल किया है। अगर कोविड 19 के मामलों में वृद्धि होती है तो इसके लिए हमने तैयारी कर ली है। अब प्रतिबंधों में कुछ ढील देने का समय आ गया है।’ मुख्यमंत्री अरविन्द ने आगे लिखा, ‘हमारी सरकार केंद्र के दिशानिर्देशों के आधार पर दिल्ली के लिए एक विस्तृत योजना तैयार करेगी और हम सोमवार को इसकी घोषणा करेंगे।’
ये भी पढ़ें: शिवसेना ने ‘सामना’ में महाराष्ट्र बीजेपी को घेरा, लेकिन PM मोदी और अमित शाह की तारीफ
कोविड 19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन लागू है। इसका तीसरा चरण रविवार को समाप्त हो गया। इसी बीच लॉकडाउन 4.0 की घोषणा कर दी गई। लॉकडाउन का चौथा चरण 31 मई तक चलेगा। इस संबंध में रविवार शाम को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने एक आदेश जारी किया। इसमें कहा गया कि कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन को बढ़ाने की जरूरत है।
ये भी पढ़ें: नवाजुद्दीन सिद्दीकी ईद मनाने नहीं बल्कि मां की खराब तबीयत के कारण पहुंचे बुढाना, एक्टर के भाई ने दी जानकारी
1. घरेलू हवाई एंबुलेंस को छोड़कर सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर 31 मई तक रोक बरकरार रहेगी। 2. मेट्रो रेल सेवाएं, स्कूल, कॉलेज 31 मई तक बंद रहेंगे। 3. होटल, रेस्तरां, सिनेमा हॉल, मॉल, तरण ताल (स्वीमिंग पूल), जिम 31 मई तक बंद रहेंगे। 4. सभी सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक कार्यक्रम, प्रार्थना/धार्मिक स्थल लॉकडाउन विस्तार की अवधि में 31 मई तक बंद रहेंगे।