जयपुर: सीएम अशोक गहलोत ने उदयपुर संभाग के विधायकों एवं सांसदों के साथ रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंस के जरिए बात करके कोविड 19 महामारी से निपटने को लेकर उनके सुझाव मांगे।
विभिन्न संभागों के लिए अलग-अलग समय में वीडियो कॉन्फ्रेंस करने की योजना की शुरुआत उदयपुर संभाग से हुई, जिसमें विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि लोगों को कोविड 19 के साथ रहना सीखना होगा और इसके साथ ही कामकाज का तरीका बदलना होगा। उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टियों को लोगो में से कोविड 19 का भय हटाने की दिशा में काम करना चाहिए।
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्रियों के साथ PM मोदी कल करेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग: लॉकडाउन 17 मई के बाद बढ़ेगा या नहीं?
जोशी ने कहा कि आने वाले दिनों में कार्य करने की प्रणाली में बदलाव लाना होगा। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने सरकार द्वारा उठाये गये कदमों की सराहना करते हुए प्रवासी मजदूरों के मामले को उठाया।
उन्होंने कहा कि राजस्थान आने वाले प्रवासियों को राज्य में प्रवेश के लिये कई घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। कटारिया ने कहा कि कई मजदूरों को अपने घरों तक पहुंचने के लिये पैदल चलना पड़ रहा है और उनके खाने-पीने की कोई उपयुक्त व्यवस्था नहीं की गई है।
उन्होंने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में आने वाले दिनों में भुखमरी एक बड़ी समस्या बन सकती है और सरकार को वहां ध्यान केन्द्रित करने की आवश्यकता है। बीजेपी विधायक किरण माहेश्वरी ने मुख्यमंत्री से विपक्षी पार्टियों के विधायकों को सरकारी पृथक-वास केन्द्रों का निरीक्षण करने की स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया, ताकि सरकार को सुधार के लिये सुझाव दिए जा सकें।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में आदिवासी क्षेत्रों में भुखमरी, प्रवासियों की समस्याओं और बेरोजगारी जैसे मुख्य मुद्दों पर चर्चा की गई। वीडियो कांफ्रेंसिंग की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार द्वारा स्थिति से निपटने के लिये किये गये कार्यों के बारे में नेताओं को सूचित किया।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कोविड 19से निपटने की कोशिश में सभी लोगों को साथ लेकर चलना चाहती है और इसलिये उन्होंने मार्च में लॉकडाउन की घोषणा से पूर्व सभी राजनीतिक दलों, धार्मिक नेताओं और अन्य के साथ चर्चा की थी।
सीएम ने कहा कि राज्य में संक्रमित लोगों की मृत्यु दर राष्ट्रीय दर से कम है और मरीजों के ठीक होने की दर राष्ट्रीय दर से बेहतर है। उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये हुई बैठक में मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: मजदूरों के लिए खतरनाक होता जा रहा है लॉकडाउन, अब MP में 5 मजदूरों की मौत, 11 घायल
उदयपुर संभाग के बाद मुख्यमंत्री जोधपुर, बीकानेर, भरतपुर और कोटा संभागों के विधायकों, सांसदों के साथ रविवार शाम तक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा करेंगे। जयपुर और अजमेर संभागों के विधायकों और सांसदों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिग सोमवार को होगी।