भारत के सबसे बेहतरीन फील्डरों में से एक रहे पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने हेलो ऐप पर लाइव वीडियो सेशन के दौरान काफी बातें शेयर कीं। मोहम्मद कैफ ने इस दौरान बताया कि COVID-19 से बचाव के तौर पर वह अपने परिवार साथ घर पर ही समय बिता रहे हैं।
Mohammad Kaif ने इस दौरान अपनी क्रिकेट यात्रा पर भी बात की। उन्होंने कहा कि मैं एक छोटे से शहर से निकला हूं, ऐसे में मैंने भी भारतीय टीम से क्रिकेट खेलने का सपना देखा था। पहले उत्तर प्रदेश राज्य से कम क्रिकेटर टीम इंडिया में जगह बना पाते थे।
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र की लापरवाही की कीमत चुका रहा पंजाब: मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह
चूंकि मेरे पिताजी भी क्रिकेट खेलते थे तो मैं भी उनके नक्शे-कदम पर चला। इस बातचीत में उन्होंने एक फैन के जवाब में बताया कि उनका फेवरेट कप्तान कौन है।
फैन द्वारा 39 वर्षीय मोहम्मद कैफ से जब पूछा गया कि गांगुली, राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले और महेंद्र सिंह धोनी में से कौन बेहतरीन कप्तान है।
उन्होंने इस सवाल के जवाब में ज्यादा न सोचते हुए बंगाल टाइगर और वर्तमान में BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली का नाम लिया।
कुछ साल पहले इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर नासिर हुसैन ने मोहम्मद कैफ को ‘बस ड्राइवर’ कहा था, इस पर उन्होंने कहा कि मैं काफी बोलता हूं इससे उनका ध्यान भटकता था। इसलिए मैंने कहा था कि एक बस ड्राइवर की पारी बुरी नहीं थी।’
ये भी पढ़ें: मैं फिट हूं और अपने घर पर जिम में प्रैक्टिस भी कर रहा हूं: विराट कोहली
इस सेशन में मोहम्मद कैफ ने कहा कि उन्हें फील्डिंग के लिए काफी सम्मान मिला जिसमें दिग्गज सचिन तेंडुलकर और सौरभ गांगुली भी शामिल थे। उनकी बातों ने ही उन्हें और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया।
मोहम्मद कैफ के नाम 13 टेस्ट में कुल 624 रन और 125 वनडे की 110 पारियों में कुल 2753 रन दर्ज हैं। उन्होंने वनडे करियर में 2 शतक और 17 अर्ध शतक लगाए हैं।