बिहार की जोकीहाट सीट पर RJD की जीत पर तेजस्वी यादव बोले, जोकीहाट में जहर और तलवार बांटने वालों की हार हुई है , अवसरवाद पर लालूवाद की विजय है, उन्होंने जाकीहाट की जीत पर जनता का शुक्रिया अदा किया.जोकीहाट सीट पर जीत के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि जनशक्ति ने धनशक्ति को हराया है.बिहार के जोकीहाट सीट पर आरजेडी उम्मीदवार ने जदयू उम्मीदवार ने 41 हजार 224 वोटों से हराया।
ADVERTISEMENT