महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 597 नए मामले सामने आए हैं जबकि 32 लोगों की मौत हो गई। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इसके बाद महाराष्ट्र में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9915 हो गई है। राज्य में अब तक 432 लोगों ने कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से जान जा चुकी है।
मुंबई की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में बुधवार को कोरोना वायरस के 14 नए मामले आये जिसके बाद यहां कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर 344 हो गयी है। बीएमसी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। अधिकारी ने बताया कि धारावी को एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती के रूप में जाना जाता है और यहां अब तक 18 लोगों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़ें: सहारनपुर से दिखने लगी बर्फीली पहाड़ियां, लॉकडाउन का कमाल
और ये भी बताया, ”धारावी में नये मामले 90 फुट रोड एवं 60 फुट रोड, माटुंगा लेबर कैंप, कोलिवाड़ा, कुट्टीवाड़ी, धोरवाड़ा, ट्रांजिट कैंप और कुंची कुरवे नगर से आए हैं।” बृहन्मुंबई नगर निगम ने अब तक धारावी में 70 हजार लोगों की चिकित्सकीय जांच की जा चुकी है।
औरंगाबाद के सिटी चौक पुलिस थाने से संबद्ध 20 पुलिसकर्मियों को पृथक-वास में भेजा गया है। हाल ही में पुलिसकर्मियों द्वारा गिरफ्तार एक आरोपी के कोविड 19 से संक्रमित पाए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी के अनुसार शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए 45 वर्षीय व्यक्ति में दो दिन पहले कोविड 19 संक्रमण की पुष्टि हुई। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘गिरफ्तारी के बाद जब उसका प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तो उसमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं थे।
ये भी पढ़ें: मीडिया हमसे पैसे कमाता है फिर इसी देश में ‘आग’ लगाता है- बताओ हम दंगे के जिम्मेदार हुए या नहीं?
बाद में जब उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया तो उसमें कुछ लक्षण दिखाई दिए। सोमवार रात को उसकी जांच रिपोर्ट आई जिसमें वह संक्रमित पाया गया।
उन्होंने बताया कि उसके संपर्क में आने वाले 19 पुलिसकर्मियों और एक अधिकारी को पृथक-वास में भेज दिया गया है । अधिकारी ने कहा कि थाने के सभी 125 कर्मचारियों की कोविड 19 जांच की जाएगी।