उत्तर प्रदेश: सहारनपुर से बर्फीले पहाड़ दिखने लगे, ट्विटर पर तस्वीरें शेयर की गई हैं। मामला इंटरनेट पर छा चुका है पहले पंजाब के जालंधर से हिमालय की धौलाधार रेंज दिखने लगी थी, जिसके बाद यमुना से लेकर गंगा तक का पानी भी पीने लायक हो गया है।
इसका मतलब यह है कि एक तरफ लॉकडाउन कोरोना वायरस बचा रहा है जबकि दूसरी तरफ प्रकृति अपने आप को बेहतर बना रही है आप भी देख लीजिए इन वायरल तस्वीरों को।
मुस्लिम टुडे सब-एडिटर मोनिस रहमान ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियां अब सहारनपुर से दिखने लगी हैं। जिन्हें उन्होंने अपने कैमरे में कैद किया है यह पहाड़ियां और 200 किलोमीटर दूर हैं। लॉकडाउन और बरसात में हवा की गुणवत्ता को बेहतर कर लिया है इन तस्वीरों को मोनिस रहमान ने सोमवार की शाम को अपने घर की छत से क्लिक किया था।
ये भी पढ़ें: सभी निजी अल्पसंख्यक कॉलेजों में नीट के जरिए ही होगा दाखिला: सुप्रीम कोर्ट
सहारनपुर निवासी प्रवीण भी अपने ट्वीट में लिखते हैं जब आप सहारनपुर में बर्फीली चोटियां देख सकें वह कहते हैं कि ऐसा मुश्किल देखने को मिलता है यह चोटिया सहारनपुर से डेढ़ सौ- 200 किलोमीटर दूर हैं मुझे उम्मीद है कि लोग अब उसे साराहेंगे जिसे वह पहले मिस करते थे।
लॉकडाउन कोरोना वायरस बचा रहा है जबकि दूसरी तरफ प्रकृति अपने आप को बेहतर बना रही है
ये भी पढ़ें: धार्मिक स्वतंत्रता के मामले में भारत की शर्मनाक रैंकिंग, नाराज़ वाइट हाउस ने PM मोदी को किया अनफॉलो
एक रिपोर्ट के मुताबिक इनकम टैक्स अधिकारी दुष्यंत कुमार सिंह ने बताया रविवार शाम बारिश के बाद नजारा देखकर वह भी एक बार को शॉक्ड हो गए थे चकराता से ऊपर की ओर गंगोत्री यमुनोत्री पर्वत श्रंखला से बंदरपूंछ आदि की पहाड़ियां साफ दिखाई दे रही थी जिन्हें उन्होंने अपने कैमरे में कैद किया है यह पहाड़ियां और 200 किलोमीटर दूर हैं।