नई दिल्ली: बीजेपी के लिए बैटिंग करने वाले टीवी पत्रकार अब पूरी तरह से बेलगाम हो गए हैं। वो विपक्षियों को आड़े हाथों लेने के चक्कर में तमाम मर्यादाएं लांघते नज़र आ रहे हैं। ऐसे ही एक पत्रकार हैं रिपब्लिक टीवी के संस्थापक अर्णब गोस्वामी। जिन्होंने बीते कल अपने शो में कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी पर कई अमर्यादित टिप्पणियां कीं थी।
दरअसल, अर्णब गोस्वामी ने बीते कल अपने शो ‘पूछता है भारत’ में पालघर लिंचिग मामले को उठाया। इस दौरान उन्होंने लगातार कई भड़काऊ सवाल पूछे। उन्होंने पूछा कि अगर संतों की जगह कोई मोलवी या पादरी मारा जाता तो क्या इटली वाली सोनिया गांधी चुप ही रहतीं।
अर्णब ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी करते हुए कहा कि सोनिया गांधी पालघर की घटना की रिपोर्ट इटली भेजेगी और कहेगी कि जहां उसकी सरकार है वहां उसने संतों को मरवा दिया।
ये भी पढ़ें: सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ सोमवार को कोविड-19 पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे नरेंद्र मोदी
इसपर उसे इटली से शाबाशी मिलेगी। अर्णब यहीं नहीं रुके, इसके बाद उन्होंने शो में मौजूद हिन्दू पनेलिस्ट्स को भी सोनिया गांधी के खिलाफ भड़काने की कोशिश की है।
उन्होंने पूछा कि क्या अब हिन्दू इस तरह की चीजों को बर्दाश्त करेगा? क्या अब हिन्दू ख़ामोश रहेगा? जिसपर पैनलिस्ट ने कहा कि अब हिन्दू ख़ामोश नहीं रहेगा। हिन्दू अब अपनी आवाज़ ज़रूर उठाएगा।
अर्णब गोस्वामी के इस प्रोग्राम की जमकर आलोचना हो रही है। कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने अर्णब की इस हरकत पर आपत्ति जताते हुए उनके खिलाफ सख़्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी अर्णब की हरकत पर ऐतराज़ जताते हुए उन्हें चैनल से निकले जाने की मांग की है।
सीएम गहलोत ने ट्वीट कर लिखा, “अर्नब गोस्वामी द्वारा सोनिया गांधी पर हमला बेहद निंदनीय है। वह पागल हो गया है और सभी सीमाओं को पार कर गया है, उसे खुद पर शर्म आनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: यूपी के अलीगढ़ में दुकानें बंद कराने गई पुलिस की टीम पर पथराव, कॉन्स्टेबल घायल
मैं एडिटर्स गिल्ड से पूछता हूं कि क्या ये पत्रकारिता की अब तक की सबसे बड़ी गिरावट नहीं है? श्री राजीव चंद्रशेखर को उन्हें तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए”।
बता दें कि अर्णब गोस्वामी के ख़िलाफ़ एक शो को लेकर छत्तीसगढ़ में 12 शिकायतें दर्ज कराई गई थी। उनपर आरोप है कि उन्होंने अपने शो में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के कोरोना को लेकर दिए बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया था।