बंगाल। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार लॉकडाउन में लोगों का हाल लेने के लिए सड़कों पर निकलीं। ममता ने गाड़ी में बैठकर ही लोगों को संबोधित भी किया।
उन्होंने सख्ती बरतने के लिए लोगों से माफी मांगी और कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सबका सहयोग मांगा।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता के राजाबाजार इलाके का दौरा किया। उन्होंने लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लिया।
उन्होंने लोगों से कहा कि उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि सरकार दिनरात लगी हुई है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘कोविड 19 केस अधिक होने की वजह से हमें कठोर एक्शन लेना पड़ता है, आप लोगों को ठीक रखने के लिए। प्लीज माफ करिए, मैं आपसे माफी चाहती हूं।
आप लोग स्वस्थ रहिए। कोरोना वायरस को तो हम भगाएंगे। इसके लिए हमें दिल से लड़ना होगा। पहले हम कोरोना को भगाएंगे फिर देश को बचाएंगे।’
ये भी पढ़े: प्राइवेट अस्पताल में कोरोना की फ्री जांच और इलाज की मांग वाली याचिका खारिज :सुप्रीम कोर्ट
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता ने आगे कहा, ‘इस लड़ाई में आपका शामिल होना जरूरी है। मैं लॉकडाउन नहीं तोड़ना चाहती हूं इसलिए आप लोगों से नहीं मिल पाई।
लेकिन आपके इलाके में यह देखने आई हूं कि आप लोगों ठीक है कि नहीं। चिंता करने की जरूरत नहीं है, हम लोग दिन रात लगे रहते हैं। आप मत सोचिए कि आपकी देखभाल के लिए कोई नहीं है।’
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार लॉकडाउन में लोगों का हाल लेने के लिए सड़कों पर निकलीं। ममता ने गाड़ी में बैठकर ही लोगों को संबोधित भी किया।
ये भी पढ़े: कोरोना: बंगाल भेजी गई केंद्र की टीम, डेरेक ओ ब्रायन ने बताया एडवेंचर टूरिज्म
उन्होंने सख्ती बरतने के लिए लोगों से माफी मांगी और कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सबका सहयोग मांगा।