प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडोनेशिया की आजादी के संघर्ष के शहीदों को श्रद्धांजलि देकर अपनी यात्रा की शुरुआत की. उन्होंने यहां कलीबाता नेशनल हीरोज सिमेट्री में शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की. इंडोनेशिया की पहली आधिकारी यात्रा पर आए पीएम मोदी ने राष्ट्रपति जोको विदोदो से मुलाकात की. पीएम मोदी ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के साथ समुद्र, यात्रा और निवेश समेत कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति जोको विदोदो के साथ बातचीत के बाद कहा कि भारत और इंडोनेशिया अपने संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी तक लेकर जाएंगे.
भारतीय समुदाय से बोले PM मोदी, पिछले चार वर्षों में भारत ने दुनिया की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में सक्रिय भूमिका निभाई
– पीएम मोदी ने कहा, मैं भारत को आपके दिल में देखता हूं, अपनी जड़ों के प्रति आपके प्यार को देखता हूं. यहां के विकास में भारतीयों का अहम योगदान है. यहां कोई कपड़े का कारोबार में है, तो किसी और काम में.
– इंडोनेशिया में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ASEAN में इंडोनेशिया सबसे बड़ी जनसंख्या का एक बहुत अहम सदस्य है.
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो के साथ जकार्ता में एक पतंग प्रदर्शनी का उद्धाटन किया