कोरोना वायरस संकट से जूझ रहे दिल्ली वालों के लिए राहत की खबर है। दिल्ली वालों को पहले की तरह 200 यूनिट मुफ्त बिजली मिलती रहेगी। आम आदमी पार्टी ने नए वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए सोमवार को आदेश जारी कर दिया है। यही नहीं सरकार ने 400 यूनिट तक 50 फीसदी बिजली की छूट भी जारी रखी है।
इसके अलावा किसानों, सिख दंगा पीड़ितों के लिए जो रियायतें पहले मिल रही थीं। वह नए वित्तीय वर्ष में भी जारी रहेंगी। बिजली पर अलग-अलग सब्सिडी पर सरकार को करीब 2800 करोड़ का खर्च आएगा।
दिल्ली सरकार ने सोमवार को जारी आदेश में बिजली पर मौजूदा सभी सब्सिडी को एक अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 तक के लिए जारी किया है।
ये भी पढ़ें: पालघर के बारे में मैं नहीं चुप था, सांप्र!दायिकों का गिरोह कुछ ज़्यादा सक्रिय था: रवीश कुमार
सरकार के इस फैसले का दिल्ली के करीब 30 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।
बीते ठंड में सरकार की इस सब्सिडी का फायदा 32 लाख परिवारों तक पहुंचा था। उनका बिल जीरो आया था।
बताते चलें कि बीते विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 200 यूनिट मुफ्त बिजली योजना को जारी रखने का वादा किया था।
नए वित्तीय वर्ष के लागू होने के साथ सरकार ने अपने इस वादे को पूरा कर दिया है।
400 यूनिट तक के बिल पर सरकार 400 यूनिट तक का लाभ देगी। यह सब्सिडी सभी दिल्ली में सभी बिजली कंपनियों पर लागू होगा।
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा: गर्भवती महिला डॉक्टर में कोरोना की पुष्टि, सोसायटी हुई सील
आम आदमी पार्टी ने बीते साल दिसंबर में दिल्ली के विभिन्न अदालतों में वकीलों के चैंबर के लिए भी घरेलू दर पर बिजली देने का ऐलान किया था। कैबिनेट से इसे मंजूरी भी मिल गई थी।
यह चालू वित्त वर्ष 2020-21 में भी जारी रहेगा। इसके अलावा सिख दंगा पीड़ित के परिवारों को 400 यूनिट मुफ्त बिजली आगे भी मिलती रहेगी।