दिल्ली सरकार कोविड 19 की रोकथाम के लिए हरसंभव इंतजाम करने में जुटी हुई है।आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना के संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1767 पर पहुंच गई है।नई दिल्ली। कोविड 19 की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार हरसंभव इंतजाम करने में जुटी हुई है।
सरकार का पूरा प्रशासनिक अमला वायरस के संक्रमण को रोकने और इससे निपटने के इंतजाम कर रहा है। कैबिनेट मीटिंग के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि पिछले तीन दिन में दिल्ली में कोविड 19 के मामले घटे हैं, उम्मीद है कि आगे मामले और कम होंगे।
इस वक्त पूरी दिल्ली को सैनिटाइज किया जा रहा है, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण पर काबू पाया जा सके।
ये भी पढ़ें: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के बेटे की लॉकडाउन के बीच हुई शादी
अगर आपका इलाका सैनिटाइज नहीं हुआ है तो हमें बताएं। साथ ही कहा कि दिल्ली सरकार ने अब तक 71 ‘कंटेनमेन्ट जोन’ को चिन्हित किया है। कुछ लोग आदेश का पालन नहीं कर रहे, इन इलाकों में घरों से बाहर निकल रहे हैं।
सीएम अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि इससे पहले हमने डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ को कुछ अनहोनी होने पर एक करोड़ रुपये देने का ऐलान किया था, लेकिन अब दिल्ली के पुलिसकर्मी, फायरमैन, सिविल डिफेंस जैसे कई लोग कोरोना के ख़िलाफ़ इस लड़ाई में अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं।
ये भी पढ़ें: क्वारंटाइन में रखे गए लोगों पर मोबाइल से नजर, केंद्र सरकार चाहती है यूज करें सभी राज्य
उनकी सुरक्षा के लिए सावधानियां बरती जा रही हैं, लेकिन अगर कोरोना के कारण उनकी जान चली जाती है, तो हम उनके परिवारों को 1 करोड़ रुपये सहायता राशि देंगे।
इससे पहले शनिवार की सुबह सीएम केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से इस संकट काल में धैर्य बनाए रखने की अपील की। अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल के जरिए उन्होंने कहा, ‘ये बेहद मुश्किल दौर है।
आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से मेरी अपील है कि कहीं कोई भी व्यक्ति किसी भी मुसीबत में मिले तो उसकी हर तरह से मदद करें। यही सच्ची देशभक्ति है। यही इंसानियत है। यही ईश्वर की सच्ची पूजा है।’
आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना के संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1767 पर पहुंच गई है। इसमें से लिए 1593 एक्टिव केस हैं, जबकि 72 लोग अभी तक ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। वहीं कोविड 19 के संक्रमण की वजह से अभी तक 42 लोगों की मौत हो गई है।
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने बीते दिनों मीडिया के साथ बातचीत में कहा था कि संक्रमण रोकने के लिए दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ाई जा रही है।
इसके अलावा केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में एक ही परिवार के 26 सदस्यों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, अब वह निषिद्ध क्षेत्र है। साथ ही उन्होंने कोरोना के लिए बड़ा ऐलान किया है।