नई दिल्ली: कोरोना वायरस से जंग लड़ने के लिए देश भर में कई कदम उठाए जा रहे हैं| केंद्र सरकार ने कई फैसले लिए हैं, और अब सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार को सलाह दी है|
सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सलाह दी है कि वह सरकार और PSU द्वारा मीडिया कंपनियों (टीवी, प्रिंट और ऑनलाइन) को विज्ञापन दिए जाने पर दो साल तक के लिए रोक लगा दें|
सोनिया गांधी का यह सुझाव सोशल मीडिया पर खूब पढ़ा जा रहा है, और इस पर बॉलीवुड के मशहूर एक्टर संजय खान की बेटी और जूलरी डिजाइनर फराह खान अली का भी ट्वीट आया है जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है|
ये भी पढ़ें: ADR रिपोर्ट- RJD लालू यादव की और सपा अखिलेश की ने किया आय से अधिक खर्चा, BJD सबसे धनी क्षेत्रीय पार्टी
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के पीएम नरेंद्र मोदी को दिए गए इस सुझाव पर फराह खान अली ने ट्वीट किया है और लिखा है, ‘बहुत ही सही आइडिया|
‘ फराह खान अकसर सोशल मीडिया पर बहुत ही बेबाकी के साथ अपनी राय रखती हैं, और इस वजह से उन्हें कई बार ट्रोल भी किया जाता है, लेकिन वह अपनी बात रखने से पीछे नहीं हटती हैं. इस तरह इस बार भी उन्होंने सोनिया के इस विचार को एकदम सही ठहराया है|
ये भी पढ़ें: 1 साल से ज्यादा खुद को लॉकडाउन कर चुका हूं- केजरीवाल
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सरकारी विज्ञापन बंद करने, दिल्ली में 20,000 करोड़ रुपये के “सौंदर्यीकरण अभियान” को टालने तथा अधिकारियो-मंत्रियों का विदेश दौरा रद्द करने और पीएम केयर्स फंड की राशि को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत फंड में स्थानांतरित करने का सुझाव दिया है|
यह चिट्ठी ऐसे समय लिखी गई जब हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी दलों के नेताओं से फोन पर बात करके COVID-19 संकट के संबंध में सुझाव मांगे थे..