नई दिल्ली: देश में 14 अप्रैल तक घोषित 21 दिन के लॉकडाउन को लेकर जबर्दस्त सस्पेंस बना हुआ है। क्या यह लॉकडाउन बढ़ेगा इसको लेकर अटकलें लग रही हैं।
इस बीच खबर है कि कोरोना वायरस के कारण देश में जारी 21 दिनों का लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है। सरकारी सूत्रों ने बताया है कि कई राज्य सरकारों ने केंद्र सरकार से लॉकडाउन बढ़ाने का अपील की है।
सरकारी सूत्रों ने बताया है कि कई सारे राज्यों और विशेषज्ञों ने केंद्र सरकार से देश में जारी लॉकडाउन को बढ़ाने की अपील की है। केंद्र सरकार राज्यों और विशेषज्ञों की सलाह पर विचार कर रही है।
ये भी पढ़ें: 12 घंटे मे 140 नए मामले और तीन की मौ!त, भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार हुई धीमी
देश में COVID-19 के बढ़ती संख्या को रोकने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने 25 मार्च से देश में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित कर दिया था। लाकडाउन की सीमा 14 अप्रैल को खत्म हो रही है।
कुछ दिन पहले से ऐसी चर्चा थी की केंद्र सरकार उन इलाकों से लॉकडाउन हटा सकती है जो कोरोना के हॉट स्पॉट नहीं हैं।
इस बीच,ऐसी भी खबरें आई थी कि तेलंगाना सरकार ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्रियों की बैठक में लॉकडाउन को 3 जून तक बढ़ाने का आग्रह किया था। हालांकि बाद में तेलंगाना सरकार ने इसका खंडन कर दिया था।
देश में कोरोना वायरस के कारण अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। 4,400 से ज्यादा लोग कोरोना से पॉजिटिव पाए गए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों से घरों में रहने की अपील की थी।
ये भी पढ़ें: सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, देश में कुछ हफ्तों में सामने आ सकते हैं कोरोना के 200000 मामले
कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने यह साफ कर दिया था कि जरूरी नहीं है कि 14 अप्रैल को लॉकडाउन को खत्म कर दिया जाए।
लोगों को इसके लिए लंबा इंतजार भी करना पड़ सकता है। यूपी में कोरोना के 305 मामले सामने आए हैं और 3 लोगों की मौत हुई है।