नई दिल्ली: केंद्र और राज्य सरकारों की तमाम कोशिशों के बावजूद देश में कोरोना संक्रमण के मामले उस अनुपात में कम होते नहीं दिख रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 45 नए मरीज सामने आए हैं।
इसमें संक्रमित चार लोगों की मौत भी हो गई है। इस वक्त देश में कोरोना संक्रमण के कुल 694 मामले हैं। इन सभी संक्रमित लोगों का इलाज प्रोटोकाल के हिसाब से किया जा रहा है।
कुल केस में 647 लोग ऐसे हैं जो भारत में ही रह रहे हैं, वहीं 47 केस ऐसे हैं जो विदेश से भारत आए हैं। देश में कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 16 लोगों की मौत हो चुकी है।
इसके साथ ही अधिकारियों ने मेगास्टार अमिताभ बच्चन के ट्वीट में कही उस बात को गलत बताया कि मक्खियों से भी कोरोना फैलता है।
ये भी पढ़ें: घर ही नहीं रहेगा तो रहेगा किस घऱ में, डरा है मिडिल क्लास 5 तारीख को जाने वाली EMI से: रवीश कुमार
लव अग्रवाल ने मीडिया के जरिए देशवासियों से अपील की कि लोग किसी भी सूरत में सामाजिक दूरी के नियम का सख्ती से पालन करें। सरकार के साथ पूरे देश की जिम्मेदारी है कि एकजुट होकर कोरोना को रोकने में अपना सहयोग दें।
पिछले 24 घंटे में आए संक्रमण के नए केस पर लव अग्रवाल ने कहा कि जिस गति से संक्रमण बढ़ा है वह बहुत चिंताजनक है। लेकिन हम अपेक्षाकृत स्थिरता की ओर बढ़ रहे हैं।
हालांकि उन्होंने अपनी बात दोहराते हुए कहा कि अगर हमें इसे शून्य करना है तो हम सब को मिलकर सामाजिक दूरी के नियम का सख्ती से पालन करना होगा।
उदाहरण के तौर पर उन्होंने बताया कि कई जगहों पर सब्जी मार्केट में भी लाइन खींच दी गई है, जिसके दायरे में रहकर ही लोग खरीदारी कर रहे हैं। इससे सामाजिक दूरी का ख्याल रखा जा रहा है। ऐसे ही उपाय हमें अपने जीवन के हर क्षेत्र में अपनाना होगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि देश के 17 राज्यों के अस्पतालों में कोविड-19 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। अधिकारियों ने यह भी बताया कि देशभर में 25 और प्राइवेट लैब को कोरोना संक्रमण की जांच के लिए अनुमति दी गई है।
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस लॉकडाउन: एयरटेल का ई-बुक प्लैटफॉर्म हुआ फ्री
हालांकि सैंपल कलेक्शन के लिए 20 हजार से ज्यादा सेंटर हैं। देशभर में डॉक्टरों को ट्रेंड करने के लिए एम्स दिल्ली की ओर से ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जा रही है।
इसके अलावा आशा वर्कर, एएनएम, आंगनबाडी वर्कर को भी संक्रमण रोगों के बारे में ट्रेंड किया जाएगा। उन्होंने देशवासियों को आश्वस्त किया कि इस वक्त हालात कंट्रोल में हैं।