धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर के कई बड़े नेताओं नजरबंद किया गया था, जो अभी भी जारी है। इन नेताओं में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला का भी है। अब ऐसी खबर आ रही है कि उमर अब्दुल्ला को उनके सरकारी घर में शिफ्ट किया जाएगा। बताया जा रहा है कि उन्हें राहत दी जाएगी लेकिन वो नजर बंद रहेंगे। बता दें कि उमर अब्दुल्ला 165 दिनों से नजरबंद है।
अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि उमर को वर्तमान में हरि निवास में रखा गया है, आज यानी कि गुरुवार को उन्हें स्थानांतरित किये जाने की संभावना है क्योंकि जम्मू कश्मीर प्रशासन की योजना घाटी का दौरा करने आ रहे केंद्र सरकार के मंत्रिस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के लिए हरि निवास का उपयोग करने की है। अधिकारियों ने बताया कि उमर को जिस घर में स्थानांतरित किया जाएगाए वह उनके सरकारी आवास के नजदीक है।
संबंधित अधिकारियों ने बताया पूर्व मुख्यमंत्री को जिस सरकारी गेस्ट हाउस में रखा जाएगा है, वह उमर के पिता फारूक अब्दुल्ला के निवास और उनके अधिकारिक निवास से चंद कदम की दूरी पर है। इसी गेस्ट हाउस से कुछ दूरी पर उनके चाचा मुस्तफा कमाल का घर है। उमर अब्दुल्ला को इस गेस्ट हाउस में भी जेल मैन्युल के मुताबिक ही सुविधाएं मिलेंगी।
यह भी पढ़े: भाजपा विधायक ने ममता बनर्जी की तुलना राक्षसी से की है
बता दें कि पांच अगस्त 2019 को मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 के कई प्रावधान निरस्त कर दिए थे, जिसके बाद जम्मू-कश्मीर दो भागों यानी जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बंटकर केंद्र शासित प्रदेश में तब्दील हुआ। इस चीज के ऐलान के आसपास ही घाटी के कई वरिष्ठ नेता नजरबंद किए गए थे। इसी बीच, खबर है कि केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल, विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद और गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी समेत केंद्र सरकार के मंत्रियों का एक दस्ता जल्द ही घाटी का दौरा करने वाला है।