कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कांफ्रेंस करके कहा, “महंगाई और बेरोजगारी के रूप में मोदी सरकार ने देश को दो धोखे दिए हैं। देश में महंगाई चरम सीमा पर है। आम आदमी का बजट गड़बड़ा गया है। देश के लोगों को खाने के लाले पड़ गए। शायद 2012-13 के बाद पहली बार महंगाई इतनी चरम सीमा पर पहुंची है। 2013-14 में ‘अबकी बार, महंगाई पर वार’ की बात करने वाले मोदी जी चुप बैठे हैं और महंगाई डायन की भांति हर रोज बढ़ती जा रही है।”
उन्होंने आगे कहा, “खुदरा महंगाई जुलाई 2019 में 3.15% थी, अगस्त में 3.28%, सितंबर में 3.99%, अक्टूबर में 4.62%, नवम्बर में 5.54% और दिसंबर में 7.35% हो गई। जनवरी-20 में महंगाई 8% को छू रही है। बीजेपी सरकार नकारा और निकम्मी है। न प्रधानमंत्री कोई जवाब देते, न खाद्य मंत्री।”
‘डायन की तरह बढ़ती जा रही महंगाई’
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि आज पहली बार शायद 2012-13 के बाद महंगाई इतनी चरम सीमा पर पहुंची है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2013-14 में कहते थे ‘अबकी बार महंगाई पर वार’। लेकिन वह अब चुप बैठे हैं और महंगाई जो है लगातार डायन की तरह बढ़ती जा रही है।
केंद्र की मोदी सरकार पर हमला करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि खुदरा महंगाई और रिटेल इंफ्लेशन जुलाई 2019 में 3.15 फीसदी थी। जो अगस्त में बढ़कर 3.28 फीसदी, सितंबर में 4 फीसदी, अक्टूबर में 4.62 फीसदी, नवंबर में 5.54 फीसदी और दिसंबर में 7.35 फीसदी हो गई और आज यह महंगाई दर 8 फीसदी तक को छू गई है।