नई दिल्ली: एसिड अ’टैक पीड़िता के जीवन पर बनी फिल्म ‘छपाक’ को मध्य प्रदेश सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है। आपको बता दें कि यह फिल्म अपनी रिलीज से पहले ही विवादों में घिरी हुई है। दरअसल बीते मंगलवार को दीपिका पादुकोण दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में छात्रों को अपना समर्थन देने पहुंचीं थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने दीपिका पादुकोण का विरोध करते हुए उनकी फिल्म छपाक का बहिष्कार करने की अपील कर दी। हालांकि सोशल मीडिया पर दीपिका के पक्ष में भी आवाजें उठीं।
रिलीज से पहले ही क्रिटिक्स ने इस फिल्म को साढ़े तीन स्टार्स सेस नवाज दिया है। कुछ क्रिटिक्स तो कह रहे हैं कि फिल्म को और भी स्टार्स मिलने की उम्मीद है। ऐसे में कल यानी रिलीज के बाद पता चलेगा कि क्या दीपिका पादुकोण की फिल्म को 5 में से 5 स्टार्स मिले या नहीं। लोगों को इस फिल्म से काफी एक्सपेक्टेशन हैं। फिल्म में दीपिका के अपोजिट विक्रांत मैसी हैं जिन्हें कई सारी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल और टीवी सीरियल्स में एक्ट करते हुए देखा गया है।
बता दें कि आज वकील अपर्णा भट्ट ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में फिल्म पर रोक लगाए जाने की याचिका दायर की थी, जिसपर अब कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। बता दें कि अपर्णा ने कई सालों तक लक्ष्मी अग्रवाल का केस लड़ा था। अब कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए फिल्म के मेकर्स को अपर्णा का नाम फिल्म में शामिल करने का आदेश दिया है।
ये भी पढ़े: छपाक देखने का इरादा नहीं था, लेकिन अब देखूंगा: जयंत चौधरी
बुधवार को इस फिल्म का प्रीमियर मुंबई में हुआ जिसमें कई बॉलीवुड सितारे पहुंचे। इनमें से कुछ सितारों ने इस बात को साफ किया है कि फिल्म में आरोपी का नाम न तो बदला गया है। और न ही उसके धर्म में किसी तरह का कोई बदलाव किया गया है।
मालूम हो कि प्रियंका गांधी के जेएनयू जाने के बाद लगातार एक तबका विरोध कर रहा है।