नई दिल्ली: जेएनयू मामला जहाँ एक तरफ राजनीतिक मुद्दा होता चल जा रहा है तो दूूसरी तरफ पूरे देश के छात्र सड़कों पर हैं। 5 जनवरी को नकाबपोश बदमाशों ने जेएनयू परिसर में घुसकर जमकर उ’त्पात मचाया था। उन्होंने कई छात्रों की बुरी तरह पिटा’ई की थी।
इस हम’ले में छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष और कई शिक्षक भी घा’यल हो गए थे। लेफ्ट विंग के छात्रों ने एबीवीपी पर ह’मला करने का आरोप लगाया था जबकि एबीवीपी का कहना था कि लेफ्ट के लोगों ने मा’रपी’ट की थी। वहीं, जेएनयू में हिं’सा की इस घटना पर राजनीतिक दलों की तरफ से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने भी जेएनयू मामले पर बयान दिया है।
ये भी पढ़े: जेएनयू ब’वाल: विरोध कर रहे छात्रों के समर्थन में पहुँची दीपिका पादुकोण
रामदास अठावले ने कहा कि जेएनयू में लेफ्ट के लोगों यह शिक्षा संस्थान गुंडागर्दी के लिए नहीं है। वहां दूसरे लोगों को परेशान किया जाता है। नकाबपोश लोग अंदर से थे या बाहर से आए, इसकी जांच होनी चाहिए। यह शिक्षा संस्थान गुंडागर्दी के लिए नहीं है।
रामदास अठावले ने कहा कि आंदोलन करने की अनुमति है लेकिन माहौल बिगाड़ने की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी। माहौल नहीं बिगड़ना चाहिए। गुंडागर्दी नहीं होनी चाहिए।
मंत्री ने कहा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाते हैं। संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु की फांसी के दिन रैली निकाली जाती है। गुंडागर्दी का अड्डा बन चुका है। विचारधारा अलग हो सकती है, मगर हम बाबा साहब को मानने वाले लोग हैं. ऐसी घटनाओं का निंदा करते हैं।
मालूम हो कि पिछले कुछ दिनों से लगातार देश के अलग-अलग विश्वविद्यालयों में आंदोलन हो रहा है। इससे पहले सोमवार को जेएनयू के छात्रों के समर्थन में मुंबई के कार्टर रोड पर प्रदर्शन हुआ। जिसमें दिया मिर्जा, अनुराग कश्यप, जोया अख्तर, विशाल भारद्वाज, स्वानंद किरकिरे, ऋचा चड्ढा, अनुभव सिन्हा, गौहर खान समेत कई कलाकारों ने हिस्सा लिया। प्रदर्शन पर पहुंचे सेलेब्स के अलावा भी कई हस्तियों ने सोशल मीडिया के जरिए छात्रों पर हुए ह’मले की निंदा की थी।