भारत ने श्रीलंका को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच को जीता। इस मैच में 7 विकेट से मात देकर तीन मैचों की इस टी-20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। गुवाहाटी में सीरीज का पहला टी-20 मैच बारिश और खराब इंतजाम के कारण रद्द करना पड़ा था। दूसरे टी-20 मैच में भारत ने धमाकेदार जीत दर्ज कर ली। अब 10 जनवरी को पुणे में इस सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा।
होलकर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी किया। और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 142 रन बनाए। भारतीय टीम ने 17.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया ने घरेलू मैदान पर श्रीलंकाई टीम को लगातार छठे मैच में हराया। उसे पिछली बार 2016 में पुणे में 5 विकेट से हार मिली थी। भारत इस जीत के साथ ही सीरीज में 1-0 से आगे हो गया। दोनों टीमों के बीच तीसरा और आखिरी मैच 10 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को केएल राहुल और शिखर धवन ने 71 रनों की शानदार शुरुआत दिलाई। वानिन्दु हरसारंगा ने केएल राहुल क्लीन बोल्ड कर श्रीलंका को बड़ी सफलता दिलाई। अगले ही ओवर में हरसारंगा ने शिखर धवन को 32 के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन भेजा।
भारतीय तेज गेंदबाजों ने इस मुकाबले में दमदार प्रदर्शन किया लेकिन श्रीलंकाई बल्लेबाज भी रन बनाते रहे। मेहमान टीम के लिए कुसल परेरा ने 34, दानुष्का गुणतिलका ने 20 और अविष्का फर्नांडो ने 22 रन का योगदान दिया। वानिंडु हसरंगा (16*) और धनंजय डि सिल्वा (17) ने भी योगदान दिया। शार्दुल ठाकुर ने 3 विकेट झटके जबकि नवदीप सैनी और कुलदीप यादव को 2-2 विकेट मिले। चोट के बाद वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह और वॉशिंगटन सुंदर को 1-1 विकेट मिला। नवदीप सैनी अपने दमदार प्रदर्शन के बदौलत मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता।