तेलंगाना के निजामाबाद से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद अरविंद धर्मपुरी ने एक बार फिर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा है। उन्होंने ओवैसी को ‘जोकर’ कहकर संबोधित करते हुए कहा उन्हें ‘मुस्लिम वोटों का दलाल’ बताया।
इससे पहले धर्मपुरी ने कहा था, ‘मैं आपको चेतावनी देता हूं कि मैं आपको एक क्रेन से उल्टा लटका दूंगा और आपकी दाढ़ी काट दूंगा। मैं आपकी दाढ़ी मुख्यमंत्री (के. चंद्रशेखर राव) के चिपकाकर इसका प्रमोशन करूंगा।’ इसी बयान को लेकर जब धर्मपुरी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘आप (असदुद्दीन ओवैसी) जोकर की तरह दिखते हैं इसलिए आपको उल्टा लटकाया जाएगा।
इस पर असदुद्दीन ने जवाब देते हुए कहा था कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) उनकी ह’त्या कराना चाहता है। ओवैसी ने कहा कि वे (आरएसएस) हमारी ह’त्या कराना चाहते हैं। लेकिन मैं डरता नहीं हूं। मैं शहीद होने के लिए तैयार हूं। मैं शहर में अकेले घूमता हूं। आओ और मुझे गो’ली मा’रो। मैं तारीख बताता हूं, आओ और मुझे मा’रो।
अमर उजाला की एक रिपोर्ट में असदुद्दीन ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ आंदोलन के दौरान बीजेपी सांसद अरविंद धर्मपुरी ने कहा था, “असदुद्दीन नागरिकता संशोधन कानून को असंवैधानिक और सांप्रदायिक बताकर इसका विरोध कर रहे हैं। मैं पूछता हूं कि क्या ओवैसी पाकिस्तान और बांग्लादेश से चुनाव लड़ना चाहते हैं?” उन्होंने आरोप लगाया कि असदुद्दीन ओवैसी लगातार देश को बांटने वाले बयान दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें : अगर जेएनयू वाइस चांसलर को शर्म है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए: ओवैसी
उधर जेएनयू में हुए ब’वाल को लेकर ओवैसी ने दिल्ली पुलिस पर भी सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने JNU में लड़की की ह’त्या का प्रयास करने वालों की बजाय हिंसा में घायल लड़की के खिलाफ FIR दर्ज किये जाने की निंदा की। साथ ही ओवैसी ने कहा कि ‘अगर जेएनयू वाइस चांसलर को शर्म है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। वे स्टूडेंट के गार्जियन हैं और उनका काम स्टूडेंट को सुरक्षित रखना है।