ईरान ने मेजर जनरल कासिम सुलेमानी की ह’त्या को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सिर पर आठ करोड़ डॉलर का इनाम रखा है। ईरानी मेजर जनरल सुलेमानी अमेरिका के ड्रोन ह’मले में मा’रे गए थे।
मिरर डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, सुलेमानी के जनाजे के दौरान आधिकारिक प्रसारकों ने रविवार को हर ईरानी से एक डॉलर देने की अपील की, यह राशि अमेरिका के राष्ट्रपति की ह’त्या करने वाले को दी जाएगी। यह घोषणा की गई, “ईरान में 8 करोड़ निवासी हैं। ईरान की आबादी के आधार पर हम 8 करोड़ डॉलर की राशि जुटाना चाहते हैं, जो अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ह’त्या करने वाले के लिए इनाम होगी।”
एक ओर जहां ईरान अपने सैन्य अधिकारी के मा’रे जाने का बदला लेने की फिराक में है तो वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से चेतावनी देना भी जारी है। उन्होंने सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा कि ईरान के पास कभी भी परमाणु हथियार नहीं होगा।
उनका यह ट्वीट तब आया जब एक दिन पहले ईरान ने घोषणा की कि वह उस निगरानी को और सीमित करने जा रहा है जो अंतरराष्ट्रीय समझौते के तहत यह सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है कि तेहरान असैन्य परमाणु उद्योग की आड़ में कोई परमाणु हथियार विकसित न करे।
इराक में ईरानी समर्थित मिलिशिया पर अमेरिकी हमलों की एक श्रृंखला के बाद, अमेरिका और ईरान के बीच यु’द्ध की संभावनाएं पिछले सप्ताह बढ़ गई थीं, जिसकी परिणति ईरान सेना को संभालने वाले सोल्सिमनी के शक्तिशाली प्रमुख सुलेमानी की ह’त्या में हुई थी।
ईरान ने जवाबी कार्रवाई करने की कसम खाई। कई विश्लेषकों ने पूर्ण-सशस्त्र संघर्ष के बजाय टाइट-फॉर-टट हमलों की एक श्रृंखला की भविष्यवाणी की।