नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा के लिए तारीखों का ऐलान होने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि हमने सभी के लिए काम किया है। हमें अपने काम पर विश्वास है कि लोग हमें हमारे काम के लिए वोट करेंगे। आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल ने कहा, हम चुनाव को लेकर सकारात्मक हैं। अगर हमने काम किया होगा तो वोट मिलेगी। पहली बार कोई सीएम कह रहा है कि अगर हम ने काम ना किया हो तो वोट मत देना।
सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में बीजेपी को पुलिस, निगम और डीडीए संभालने की जिम्मेदारी दी है, वहीं AAP के पास जल बोर्ड, PWD और अन्य विभाग की जिम्मेदारी है। अब लोग देखेंगे कि AAP और बीजेपी में किसने अच्छा काम किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग दिल्ली को MCD नहीं बनाना चाहते हैं।
सीएम ने कहा कि दिल्ली के लोग मन बना चुके हैं। दिल्ली के लोग इस बार 70 में से 67 का रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं। दिल्ली चुनाव के लिए जनता और पार्टी तैयार है, उत्सुक है।
इससे पहले गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को दिल्ली की अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की सरकार खिलाफ हल्ला बोल दिया है। केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना के बहाने अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ हमला बोला और कहा कि अगर यह योजना दिल्ली में शुरू हुई तो दिल्ली की जनता भाजपा के पक्ष में वोट करेगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने आज चुनाव के तारीखों की घोषणा की। मतदान 8 फरवरी को कराए जाएंगे और 11 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे। बता दें कि 2015 के विधानसभा चुनाव में केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) को प्रचंड बहुमत हासिल हुआ था और वह कुल 70 में से 67 सीटें जीतकर विधानसभा पहुंची थी।