Arundhati Gold Scheme : इसके तहत शादी में दुल्हन को 10 ग्राम सोना गिफ्ट के तौर पर मिलेगा।

अब राज्य में यह योजना 1 जनवरी 2020 से लागू हो जाएगी। BJP सरकार की इस योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ शर्तें भी हैं।
BJP सरकार वयस्क लड़की यानि शादी के वक्त लड़की की उम्र 18 साल होनी चाहिए। वहीं लड़की की उम्र 21 साल। लड़की कम से कम 10वीं तक पढ़ी होनी चाहिए।

स्पेशल मैरिज एक्ट 1954 के तहत दुल्हन की शादी का रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है।शर्तों में यह भी कहा गया है कि दुल्हन के परिवार की वार्षिक आय 5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
योजना का लाभ लड़की की पहली शादी पर ही मिलेगा।प्रदेश सरकार की इस योजना के तहत लड़कियों को सोना फिजिकल फॉर्म में नहीं मिलेगा।

शादी के रजिस्ट्रेशन (Marriage Registration Certificate) और उसके वेरिफिकेशन के बाद सरकार 30,000 रुपये दुल्हन के बैंक अकाउंट में जमा कराएगी।
यह भी पढ़ें : किसी को मैसेज न भेजें यही नए साल का मैसेज हो: रवीश कुमार
सरकार ने 10 ग्राम सोने की औसत कीमत 30000 रुपए तय की है. यह पूरे साल सोने की औसत कीमत के आकलन के बाद तय हुई है.
अकाउंट में पैसे आने के बाद लड़की को सोने के आभूषण की खरीदारी की रसीद दिखानी होगी