राजस्थान रॉयल्स ने रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को चार विकेट से हराकर आईपीएल-11 के प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदें जिंदा रखी हैं. राजस्थान की टीम को और तीन मैच खेलने हैं, ऐसे में वह अपने जोरदार प्रदर्शन से मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है।
कल राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच हुए मुकाबले में सीएसके टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी भी वहां पर मौजूद रही। चेन्नई सुपरकिंग्स की पारी के दौरान जब कोई बल्लेबाज चौका या छक्का लगा रहा था तो साक्षी धोनी के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कराहट देखी जा सकती थी। वहीँ जब सुरेश रैना अर्धशतक बनाने के बाद आउट हुए तो साक्षी बहुत दुखी नज़र आई। इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी के रन आउट होने पर तो साक्षी के रिएक्शन ऐसे आये जैसे उन्हें धोनी के आउट हो जाने का यकीन नहीं हो रहा। लेकिन, मैच में उस वक्त साक्षी धोनी का रिएक्शन देखने लायक था, जब जोस बटलर ने छक्का जड़ा। साक्षी धोनी, इस दौरान अपने सर पर अफसोस के साथ हाथ पकटते हुए दिखीं।
https://www.instagram.com/p/BiqTnxVno3p/?taken-by=sakshi.singh.dhoni
गौरतलब है की आईपीएल 2018 में सभी टीमों के खिलाड़ी अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहे हैं और जिस शहर में भी मुकाबला होता है वहां उनकी पत्नियां स्टेडियम खिलाड़ी पतियों के लिए चीयर करती हुई दिख जाती हैं। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी और रोहित शर्मा की पत्नी रितिका तो चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के लगभग हर मैच में स्टेडियम में हौसलाफजाई के लिए मौजूद रहती हैं। साक्षी और रितिका की भाव-भंगिमाएं भी मैच के साथ बदलती रहती हैं। ये दोनों कभी खुशी से उछलती हुई दिखती हैं तो कभी अफसोस मनाते हुए भी।