देश की राजधानी एक युवक द्वारा लाइव वीडियो कॉल के दौरान ख़ुदकुशी करने का मामला सामने आया है। ये घटना दिल्ली के लाहौरी गेट इलाके में हुई है।
इस युवक का नाम है गिरिराज, जिसकी उम्र अभी महज 25 साल है। गिरिराज मूल रूप से राजस्थान के अलवर का रहने वाला है। लेकिन बीते कुछ सालों से दिल्ली में ही रह रहा था। इस युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड के कहने पर ऐसा किया है। दरअसल इस युवक के प्रेम सम्बन्ध राजस्थान की ही युवती से थे।
गुरूवार रात को ये युवक अपनी प्रेमिका से बात कर रहा था तो प्रेमिका के ये पूछने पर कि उसके लिए क्या कर सकते हो, तो युवक ने लाइव वीडियो कॉल में सुसाइड करके ही प्रेमिका को दिखा दिया।
पुलिस के मुताबिक, प्रेमी युवक गिरिराज पिछले कुछ सालों से यहां चर्च मिशन के लिए काम करता था। वह दिल्ली के लाहौरी गेट इलाके में स्थित एक बिल्डिंग में वह चौथी मंजिल में रहता था।
बीते गुरुवार को रात करीब 9 बजे गिरिराज अपनी गर्लफ्रेंड से वीडियो कॉल के जरिए बात कर रहा था. इसी दौरान प्रेमिका ने युवक से पूछा कि वह उसके लिए क्या कर सकता है। इसका जवाब देते हुए युवक ने उससे कह डाला की वह अपनी जान भी दे सकता है। इसके बाद उसने एक चादर से एक फंदा बनाया और इसे एक पंखे से बांध दिया। प्रेमिका इसे मजाक समझती रही, लेकिन प्रेमी एक हाथ से मोबाइल फोन पकड़े हुए कर रहा था और दूसरे हाथ से फंदा पकड़कर गले में डाल लिया और लटक गया।
इस घटना की खबर पास से गुजरे एक शख्स को लगी तो उसने शोर मचा दिया। जिसके बाद फंदा काटकर उसे नीचे उतारकर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शुक्रवार को शव का पोस्ट मार्टम करवाने के परिजन को सौंप दिया।