नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जिस तरह से तमाम विपक्षी दल सरकार का विरोध कर रहे हैं, उसपर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्षी दलों पर तीखा पलटवार किया है। गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग देश में गृह युद्ध कराना चाहते हैं। गिरिराज सिंह ने ना सिर्फ कांग्रेस बल्कि असदुद्दीन ओवैसी पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जो मुगल और अंग्रेज देश में नहीं कर सके वो राहुल गांधी, कांग्रेस, टुकड़े-टुकड़े गैंग और असदुद्दीन ओवैसी करना चाहते हैं। ये लोग भारत को बांटना चाहते हैं, ये लोग भारत में गृह युद्ध कराना चाहते हैं।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के आरोपों पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने हमला शुरू कर दिया है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा, ‘हमारे प्रधानमंत्री एक हैं, वह भारत माता के प्रति समर्पित हैं. झूठ राहुल गांधी बोल रहे हैं। 2011 में किसने डिटेंशन कैंप बनाया था। अगर हिम्मत है तो मैं चुनौती देता हूं कि कांग्रेस कह दे कि हमने डिटेंशन सेंटर नहीं बनवाए हैं, मैं पद इस्तीफा दे दूंगा और नहीं तो वो हट जाएं।’
ओवैसी को आस्तीन का सांप बताया
गिरिराज ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी जैसे लोग आस्तीन के सांप हैं। जब राष्ट्रगान होता है तब ओवैसी उठकर चल देता है। ओवैसी भारत को तोड़ना चाहता है। ये सभी लोग टुकड़े-टुकड़े गैंग हैं, जो पाकिस्तान का एजेंडा भारत में चला रहें हैं।
गिरिराज सिंह भले ही अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे हों, लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने राजनीतिक करियर से संन्यास लेने के संकेत दिए। उन्होंने कहा था कि वो जो करने आए थे वो लगभग पूरा हो चुका है। इसीलिए अब उनकी अंतिम पारी चल रही है। गिरिराज सिंह ने कहा था-
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूसरी पारी मेरे राजनीतिक जीवन की भी अंतिम पारी है। मैं राजनीति में मंत्री-विधायक बनने नहीं, कुछ मकसद और सपनों के साथ आया था। सपना था, ‘जहां हुए बलिदान मुखर्जी, वह कश्मीर हमारा हो।”