जहां एक तरफ पूरे देश हिन्दुस्तान के विश्वविद्यालयों के छात्र सीएए के विरोध में सड़कों पर हैं, लगातार सामाजिक कार्यकर्ता सभाएं कर रहे हैं। जगह जगह पर आंदोलन में लोग थोडे उ’ग्र हुए तो कहीं आगजनी देखी गई। कई प्रदेशों में गिरफ्तारियां भी हुईं और नेट भी बूद रहा। ऐसे वक़्त में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष (BJP) जेपी नड्डा और पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल में सोमवार को एक रैली निकाली। रैली संशोधित नागरिकता कानून के समर्थन में निकाली गई। रैली कोलकाता में निकाली गई। इस दौरान भारत माता और जय श्री राम के नारे लगे। भारी तादाद में बीजेपी कार्यकर्ता हाथों में पार्टी की झंडा लेकर चल रहे थे। कार्यकर्ता लोगों को इस कानून का समर्थन करने की अपील की। साथ ही प्रदेश में हिंसा ना करने की सलाह दी।
भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी इस कानून का विरोध करके केवल वोट बैंक की राजनीति कर रही हैं। ममता को कानून के पक्ष में भारी समर्थन देखना चाहिए और यह समझना चाहिए कि जनता ने वोट बैंक की राजनीति को खारिज कर दिया है। रैली में पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद रहे। भाजपा की रैली में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उमड़े।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में राज्य के मंत्री और जमीयत-ए-हिंद के प्रदेश अध्यक्ष सिद्दिकउल्ला चौधरी ने धमकी दी थी कि अगर सीएए को फौरन वापस नहीं लिया गया तो जब भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यहां के दौरे पर आयेंगे तब उन्हें हवाई अड्डे से बाहर कदम नहीं रखने दिया जाएगा। सीएए के विरोध में जमीयत-ए-हिंद की रैली में उन्होंने कहा, ‘‘अगर जरूरत पड़ी तो हम लोग उन्हें (शाह को) शहर के हवाई अड्डे के बाहर कदम नहीं रखने देंगे। उन्हें रोकने के लिए हम लोग एक लाख लोग को वहां जमा कर सकते हैं।”