कटक: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और फाइनल मुकाबला बाराबाती स्टेडियम कटक में खेला गया। भारत ने इस रोमांचक मुकाबले को 4 विकेट से जीतकर तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली है। वेस्टइंडीज ने भारत को जीत के लिए 316 रनों का लक्ष्य दिया था जिसको टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 48.4 ओवरों में हासिल कर लिया।
भारत की तरफ से तरफ से विराट के अलावा केएल राहुल (77), रोहित शर्मा ने 63 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, रविंद्र जडेजा (39) शार्दुल ठाकुर 17 रन बनाकर नाबाद लौटे। विंडीज की तरफ से कीमो पॉल ने तीन, जबकि अल्जारी जोसेफ, जेसन होल्डर और शेल्डन कॉट्रेल ने एक-एक विकेट अपने नाम किए।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए विंडीज के सभी बल्लेबाजों को शुरुआत मिली जिसका फायदा टीम को बीच में लड़खड़ाने के बाद भी मिला।
ईवन लुईस (21) और शाई होप (42) ने पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े। इसके बाद चेस (38) और हेटमायर (37) के बीच अच्छी साझेदारी हुई लेकिन नवदीप ने इन दोनों को जल्द से आउट कर एक समय भारत को मैच में अच्छी स्थिति में ला दिया था लेकिन बाद में निकोलस पूरन और पोलार्ड की धुआंधार पारियों ने विंडीज को बहुत मजबूत कर दिया।
पूरन ने 64 गेंदों पर 89 रनों का पारी खेली और पोलार्ड 51 गेंदों पर 74 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे। भारत की ओर सैनी ने 2 विकेट लिए।
वेस्टइंडीज की सीरीज हार के बाद अपनी पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने अपने बयान में कहा,मुझे नहीं लगता कि हमें बहुत ज्यादा निराश होने चाहिए, मुझे अपनी टीम पर बहुत गर्व है। हां यह जरुर है कि हम गेंदबाजी और फील्डिंग में थोड़ा लड़खड़ाये और ऐसे समय में ही उन्होंने हमें पीछे छोड़ते हुए बताया है कि भारत विश्व की नंबर एक टीम क्यों है।”