रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर दमदार ओपनिंग करने वाली सलमान खान की फिल्म ‘दबंग-3’ ने दूसरे दिन भी कमाल का बिजनेस किया है। रिलीज के पहले दिन फिल्म ने 24.50 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी। बिज एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक़ फिल्म ने दूसरे दिन 24.75 करोड़ रुपये की कमाई की है.। हालांकि आमतौर पर सलमान खान की फिल्म शुरूआती हफ्ते में अच्छा कारोबार करती है, लेकिन नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भी फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ा है।
बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम वेबसाइट के मुताबिक सलमान खान की ‘दबंग 3’ ने दूसरे दिन 22 से 24 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस हिसाब से सलमान खान की फिल्म ने दो दिनों में 47 करोड़ रुपये की दमदार कमाई कर डाली है। हालांकि, अब देखना होगा कि फिल्म आने वाले समय में कौन से नए कीर्तिमान स्थापित करती है। ‘दबंग 3’ में एक बार फिर चुलबुल पांडे अपने अंदाज से फैन्स को दीवाना बना रहे हैं। सलमान खान का ये नया अंदाज फैन्स को काफी पसंद भी आ रहा है।
प्रभुदेवा के डायरेक्शन में बनी दबंग 3 में सलमान के साथ सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज खान और सुदीप किच्चा मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा इस फिल्म से महेश मांजरेकर की बेटी सई भी बॉलिवुड में डेब्यू कर रही हैं। फिल्म को अभी तक क्रिटिक्स के मिले-जुले रिव्यूज मिले हैं।
उम्मीद से कम रही फिल्म की कमाई
वैसे तो फिल्म रिलीज से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म पहले दिन 40 करोड़ से अधिक का कारोबार करेगी, लेकिन फिल्म 24 करोड़ के आंकड़े तक ही सिमट गई। दूसरी ओर देश में चल रहे CAA विरोध प्रदर्शन को भी फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की एक वजह माना जा सकता है।