बीजेपी शासित कर्नाटक के मेंग्लुरु में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शन के दौरान दो लोगों की मौ’त की खबर है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक इनमें से कम से एक व्यक्ति की मौ’त गो’ली लगने से हुएई है। मेंग्लुरु अस्पताल के अधिकारियों ने इन दो मौ’तों की पुष्टि की है।
मेंग्लुरु में एक सरकारी अधिकारी सिंधु बी रुपेश ने न्यूज एजेंसी को बताया कि गुरुवार दोपहर से ही कई जगह से पथराव की सूचनाएं मिली हैं।
इधर, प्रदर्शनकारियों ने लखनऊ के डालीगंज और हजरतगंज इलाके में जमकर उत्पात मचाया। इलाके में जमकर तोड़फोड़ और पथराव हुआ। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े और लाठीचा’र्ज करना पड़ा।
बता दें कि लखनऊ में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ी समेत कई गाड़ियों में आग लगा दी। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया है। प्रदर्शनकारियों ने परिवर्तन चौक पर मीडिया की वैन को भी नुकसाना पहुंचाया।
प्रदर्शन के दौरान दो पुलिस चौकी को भी निशाना बनाया गया। मदेयगंज के बाद ठाकुरगंज स्थित सतखंडा चौकी फूंकी गई। चौकी के बाहर खड़े वाहनों को भी फूंक दिया गया। खदरा इलाके में भी तोड़फोड़ और आगजनी हुई और यहां उपद्रवियों ने कई गाड़ियों में आग लगा दी।
आपको बता दें कि आज गांधी मैदान से सीपीआई, सीपीआईएम के नेतृत्व में विशाल मार्च निकाला गया। बंद को कांग्रेस, जन अधिकार पार्टी और रालोसपा,कारवां अमन व इंसाफ का भी समर्थन रहा। साथ ही दुकानदारों एवं वाहन चालकों से अपनी-अपनी दुकानें बंद रखकर बंद को समर्थन देने की अपील की गई।