इस साल की शुरुआत में बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी की अचानक मौत से पूरा देश सदमे में आ गया था। आज भी उनका परिवार और उनके फैंस इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे कि श्रीदेवी सभी को ऐसे अचानक हमेशा के लिए छोड़कर जा चुकी हैं। हालांकि उनकी मौत के बाद हुई पूरी जांच से यह साफ हो चुका है कि उनकी मौत दुर्घटनावश डूबने से हुई है। लेकिन फिल्ममेकर सुनील सिंह ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने याचिका दायर की थी।
याचिका में कहा गया था कि जिन संदिग्ध हालात में दुबई में श्रीदेवी की मौत हुई, उसकी जांच बेहद जरूरी है। अब भी श्रीदेवी की मौत से जुड़े कई सवालों का जवाब नहीं मिल पाया है। जिस पर कोर्ट के दखल की ज़रूरत है। इसमे कहा गया था कि श्रीदेवी के नाम ओमान से 240 करोड़ की इन्शुरन्स पॉलिसी जारी हुई थी। इसका लाभ केवल दुबई में मौत पर ही मिलना था। इसलिए मौत संदिग्ध है।
सुनील सिंह ने अपनी याचिका में कहा है कि श्रीदेवी की मौत के दौरान वो दुबई में ही थे और दोस्तों से सूचना मिलते ही पहले वो श्रीदेवी के होटल और फ़िर उस हॉस्पिटल भी गए जहां श्रीदेवी को ले जाया गया। होटल के लोगों से बातचीत में उन्हें पता चला कि श्रीदेवी को जब अस्पताल ले जाया जा रहा था तो उस वह वक़्त वो बेहोश थीं। लेकिन तब भी उनके पति बोनी कपूर उन्हें हॉस्पिटल लेकर नहीं गए।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम इस मामले में दखल नहीं दे सकते, क्योंकि इस घटना की जांच भारत और दुबई के अधिकारी पहले ही कर चुके हैं। इससे पहले भी श्रीदेवी की मौत से जुड़ी दो याचिकाओं को अदालत ने खारिज कर दिया था।
गौरतलब है कि 54 साल की उम्र में 25 फरवरी को श्रीदेवी का दुबई में निधन हो गया था. वह अपनी छोटी बेटी खुशी और पति बोनी कपूर के साथ दुबई में मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने के लिए गई थीं।