आईपीएल 2018 में कल सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने मेजबान दिल्ली डेयरडेविल्स को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। भले ही मैच सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने नाम किया हो लेकिन क्रिकेट प्रेमियों का दिल युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत ने जीत लिया।
आईपीएल के इतिहास में ऋषभ पंत सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले शीर्ष भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। पंत ने नाबाद 128 रन बनाए। इस शानदार पारी से उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया।
उन्होंने 63 गेंदों का सामना किया और 15 चौकों के साथ सात छक्के लगाए। यह पंत का आईपीएल में हाईएस्ट स्कोर भी है। इससे पहले उन्होंने पिछले सीजन में गुजरात लायंस के खिलाफ इसी मैदान पर 97 रनों की पारी खेली थी।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ की ऋषभ ने लोगों का दिल जीता हो। पिछले साल ४ अप्रैल को कार्डियक अटैक की वजह से आईपीएल के दौरान ही ऋषभ पंत के पिता की मौत हो गई थी। अंतिम संस्कार के लिए उन्हें टीम का साथ छोड़कर अपने गृहनगर रुड़की (उत्तराखंड) जाना पड़ा।
बीस साल की उम्र में पिता का साया सिर से उठ जाना शायद ही किसी के लिए सदमे से कम होगा।
ऐसे में ऋषभ अगले ही दिन वह फिर से अपनी टीम के साथ जुड़ गए। इतना ही नहीं आरसीबी के खिलाफ खेले गए पहले मैच के दौरान पंत ने शानदार अर्धशतक लगाने में भी कामयाब रहे। इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए थे। वहीं दिल्ली की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद नौ विकेट के नुकसान पर 142 रन ही बना सकी और अपना पहला मैच हार गई। पिता का दुख, मानसिक दबाव और विपरित हालातों के बावजूद उन्होंने खेल के प्रति अपना समर्पण दिखाते हुए 36 गेंदों की अपनी पारी में 57 रन बनाए थे।