नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन बिल 2019 का असम में भारी विरोध हो रहा है। इसको देखते हुए गुवाहाटी में कर्फ्यू लगा दिया गया है। बुधवार शाम सवा छह बजे से कर्फ्यू लगाया गया है। ये हालात सामान्य होने तक रहेगा। कई जिलों में भारी तोड़फोड़ और आगजनी के बाद दस जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा को भी रोक दिया गया है।
इंटरनेट सेवा आज शाम 7 बजे, से 12 दिसंबर शाम सात बजे तक नेट बंद रहेगा। असम के लखीमपुर, तिनसुकिया, धेमाजी, डिब्रूगढ़, चराइदेव, शिवसागर, जोरहाट, गोलाघाट, कामरूप (मेट्रो) और कामरूप जिले में नेट बंद किया गया है। डिब्रूगढ़ में शराब की बिक्री पर भी प्रशासन ने रोक लगा दी है।
कांग्रेस, आरजेडी और टीएमसी समेत अन्य विपक्षी पार्टियां नागरिकता संशोधन विधेयक का जोर शोर से विरोध कर रही हैं। यह विधेयक लोकसभा से पास हो चुका है और राज्यसभा में इस पर बहस चल रही है। लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक का समर्थन करने वाली शिवसेना ने राज्यसभा में इस विधेयक के पक्ष में वोट नहीं करने का फैसला लिया है।
अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू
नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर व्यापक विरोध प्रदर्शन के बीच बिगड़ती कानून व्यवस्था को संभालने के लिए बुधवार को असम के गुवाहाटी में लगाए गए कर्फ्यू को अनिश्चिकाल के लिए बढ़ा दिया गया है। असम के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) मुकेश अग्रवाल ने कहा कि शाम छह बजकर 15 मिनट पर कर्फ्यू लगाया गया था जिसे अनिश्चितकाल के लिए बढ़ा दिया गया है। उन्होंने कहा कि हम समय-समय पर स्थिति की समीक्षा करेंगे और उसी के अनुसार कर्फ्यू हटाने के संबंध में निर्णय लेंगे। इससे पूर्व असम के पुलिस महानिदेशक भास्कर ज्योति महंत ने बताया था कि कर्फ्यू बृहस्पतिवार की सुबह सात बजे तक प्रभावी रहेगा।
अवध असम एक्सप्रेस को न्यू तिनसुकिया से चलाने का निर्णय लिया गया है। यह डिब्रूगढ़ और न्यू तिनसुकिया के बीच रद्द रहेगी। वहीं, लीडो गुवाहाटी इंटरसिटी एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़ फरकाटिंग गुवाहाटी इंटरसिटी एक्सप्रेस, नाहरलागुन तिनसुकिया इंटरसिटी एक्सप्रेस, डेकारगांव डिब्रूगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस पूरी तरह से रद्द है।