नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीच हैदराबाद के मैदान पर हुए पहले टी20 मैच में रोमांच का कंपलीट पैकेज देखने को मिला। जहां कैरिबियाई बल्लेबाजों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने विशाल लक्ष्य खड़ा किया वहीं विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया ने भी बता दियाा कि वह चेज करने के मामले में दुनिया की सबसे बेहतर टीम क्यों कही जाती है। वेस्टइंडीज ने भारत के सामने 208 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे विराट कोहली की (94) आतिशी पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 8 गेंद पहले हासिल कर लिया।
वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर और पूर्व बल्लेबाज सर विवियन रिचर्डस भी विराट कोहली की इस पारी के कायल हो गये और उन्होंने इस पारी की तारीफ करते हुए विराट कोहली को बधाई दी।
विवियन रिचर्डस ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा,’ शानदार, बेहद शानदार।’
हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में कप्तान कोहली भारत को जीत दिलाने के संकल्प के साथ बल्लेबाजी करने उतरे थे। उन्होंने वेस्टइंडीज के लक्ष्य को भेदने के लिए पूरा जोर लगा दिया। अपनी तूफानी पारी के दौरान वह उस वक्त गुस्से से भर गए, जब केसरिक विलियम्स 13वें ओवर में उनसे टकरा गए, वो भी बीच पिच पर।
दरअअसल, 13वें ओवर में कोहली और केसरिक विलियम्स आधी पिच पर एक-दूसरे से लगभग टकरा से गए थे। क्योंकि गेंदबाज गेंद पर झपट रहा था और बल्लेबाज एक रन के लिए छोर बदलने में लगे थे। कोहली ने तुरंत अंपायर से शिकायत की। विलियम्स ने माफी मांगते हुए सीधे हाथ उठाया, लेकिन कोहली की आक्रामकता अचूक थी।