जामिया मिल्लिया इस्लामिया के सामने मंगलवार को निकाले गए भड़काऊ जुलूस के खिलाफ जामिया के हिंदू धात्र सामने आए हैं। छात्रों ने हाथों में तख्ती लेकर नफ़रत फैलाने वालों को यह संदेश दिया कि वो हिंदू हैं और मुस्लिम-बहुल जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में सुरक्षित हैं।
दरअसल, मंगलवार की शाम करीब 25-30 हिंदुत्ववादी संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने जामिया पर धावा बोलकर ‘जिन्ना प्रेमी भारत छोड़ो’ का नारा लगाया था। याथ ही यह आरोप भी लगाया था कि यूनिवर्सिटी में हिंदू छात्र सुरक्षित नहीं। इसी के जवाब में यूनिवर्सिटी के हिंदू छात्रों ने बुधवार को कैंपेन शुरू किया कि वे हिंदू हैं और जामिया में सुरक्षित महसूस करते हैं।
छात्रों ने इस दौरान तख्ती के साथ अपनी तस्वीरें भी सोशल साइट्स पर अपलोड कीं। छात्रों का कहना है, यह सही है कि कल के जुलूस में ज्यादातर बाहर के लोग थे, लेकिन जामिया में कुछ छात्र ऐसे भी हैं जो आरएसएस की सोच को फॉलो करते हैं। इस वजह से हमने इस अभियन को शुरु किया जिसमें हमने यह जानने की कोशिश की कि जामिया में किसी स्टूडेंट को कोई दिक्कत तो नहीं?