जमशेदपुर: झारखंड विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने जमशेदपुर आये AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मानगाे के गांधी मैदान से कांग्रेस पर निशाना साधा। AIMIM प्रमुख ओवैसी ने कहा कि भारत का मुसलमान कांग्रेस पार्टी से जवाब चाहता है कि वह बताये कि बाबरी मस्जिद काे गिराने वाली शिवसेना के साथ महाराष्ट्र में उसने निकाह क्याें किया।
AIMIM के प्रत्याशी रियाज शरीफ के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे ओवैसी ने कहा कि बीजेपी हिंदुओं को भी ठग चुकी है और अब मुसलमानों का भी साथ चाहती है। मेरा सवाल यह है कि अगर नरेंद्र मोदी और अमित शाह हिंदुत्व और मंदिर की बात कर सकते है तो मैं मस्जिद और मुसलमान की बात करता हूं तो कैसे गलत हो गया?
उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी ने काैन-सी शरीयत काे मानकर उस शिवसेना, जिसके सुप्रीमाे बाला साहेब ठाकरे ने कहा था कि हां, हमने मस्जिद गिरायी और ईंटें उठाकर ले आये, के साथ समझाैता किया। झारखंड के अलावा कई अन्य राज्याें में AIMIM ने लाेकसभा चुनाव में प्रत्याशी खड़े नहीं किये, ताे यहां भाजपा के प्रत्याशी कैसे जीत गये। देश में मुसलमानाें की बर्बादी के लिए कांग्रेस पार्टी जिम्मेदार है।’
ओवैसी ने मीडिया रिपोर्ट्स को साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा, ”ये ऐसा दार्शनिक सवाल नहीं है, जिसके बारे में इतना सोचने की जरूरत है। खुद के कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के शब्दों का मतलब पूछना भी ठीक नहीं है। बहरहाल कुछ ज्ञान ले लीजिये…इसका मतलब (सेक्युलर का मतलब) है। कोई हिंदू राष्ट्र नहीं और दो अलग-अलग मान्यताओं को मानने वाले लोगों के बीच कोई भेद नहीं”। ओवैसी ने अपने ट्वीट में बाकायदे उद्धव ठाकरे के कार्यालय को भी टैग किया है।