नई दिल्ली: देश में अर्थव्यवस्था को लेकर जारी बहस के बीच दो दिन पूर्व संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बयान दिया था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को राज्यसभा में कहा कि अगर आप अर्थव्यवस्था की समझ रखते हैं तो देख सकते हैं कि आर्थिक वृद्धि में कमी आई है लेकिन इससे देश में मंदी जैसे हालात नहीं हैं। निर्मला सीतारमण से इसी बयान को लेकर भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने उनपर निशाना साधा है।
वित्तमंत्री के संसद में दिए गए बयान पर सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि निर्मला सीतारमण अर्थशास्त्र नहीं जानती हैं। स्वामी ने कहा, ‘क्या आप जानते हैं कि वास्तविक विकास दर आज क्या है? वे (सरकार) कह रहे हैं कि यह 4.8% पर है लेकिन मैं कह रहा हूं कि ये 1.5% है। सुब्रमण्यम स्वामी ने हफपोस्ट इंडिया को दिए इंटरव्यू के दौरान ये बातें कहीं थीं। इसके दो दिन बाद यानी शुक्रवार को दूसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़े जारी किए गए, उसके अनुसार दूसरी तिमाही में विकास दर 4.5 फीसदी रही है, जोकि पिछले 6 वर्ष में सबसे निचले स्तर पर है।
इससे पहले भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने मंगलवार को कहा कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय को दो साल के लिए बंद कर देना चाहिए।
स्वामी ने एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘नेहरू के नाम पर बहुत से संस्थान हैं। ऐसे में JNU का नाम बदलकर बोस के नाम पर रखने से छात्रों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।’’