भोपाल से बीजेपी की सांसद साध्वी प्रज्ञा ने एक बार फिर बापू के हत्यारे नाथूराम गोड्से को ‘देशभक्त’ करार दिया है। इस बार उन्होंने संसद में यह बात कही। प्रज्ञा ने बुधवार को लोकसभा में एक बहस के दौरान गोड्से को देशभक्त बताया, जिसपर विपक्षी सदस्यों ने कड़ा ऐतराज जताया।
दरअसल, लोकसभा में एसपीजी संशोधन बिल पर डीएमके सांसद ए राजा अपनी राय रख रहे थे। इस दौरान ए राजा ने गोडसे के एक बयान का जिक्र किया जिसमें गोडसे ने कहा कि था कि उसने महात्मा गांधी को क्यों मारा था। जब ए राजा बोल ही रहे थे उसी समय प्रज्ञा ठाकुर ने बीच में दखल देते हुए कहा कि आप एक देशभक्त का उदाहरण नहीं दे सकते हैं।
बता दें कि साध्वी प्रज्ञा ने लोकसभा चुनाव के दौरान भी नाथूराम गोड्से को देशभक्त बताया था जिस पर काफी विवाद हुआ था। यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी कहना पड़ा कि इस बयान की वजह से वह प्रज्ञा को कभी दिल से माफ नहीं कर पाएंगे।
कांग्रेस बोली, उतर गया बीजेपी का मुखौटा
साध्वी प्रज्ञा द्वारा संसद में गोड्से को देशभक्त बताने पर कांग्रेस ने तीखा हमला बोला है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाल ने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी वालों का मुखौटा उतर गया है और असली चेहरा सामने आ गया है।
वैसे, बाद में सदन की कार्यवाही के दौरान रिकॉर्ड से साध्वी से इस बयान को हटा दिया गया। सदन के बाहर जब उनसे पत्रकारों ने इस बारे में सवाल किए, तब उन्होंने कुछ ऐसा जवाब दिया