मुंबई: महाराष्ट्र में सियासी घटनाक्रम तेजी से बदल रहे है, जहां इस मामले में आज सुप्रीमकोर्ट में सुनवाई होनी है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने याचिका दाखिल कर इस सरकार गठन के तरीके पर सवाल उठाया है और सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है, गौरतलब है कि महाराष्ट्र में बीजेपी और अजीत पवार ने मिलकर सरकार बनाई है तो वहीं एनसीपी प्रमुख शरद पवार आज एक अहम बैठक करने वाले हैं तो वहीं शिवसेना नेता संजय राउत ने मीडिया में बयान देकर दावा किया है कि 165 विधायक शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के साथ हैं।
राउत ने रविवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि जब जनता सोई हुई थी तब देवेंद्र फडणवीस ने शपथ ली। यह एक ऐक्सिडेंटल शपथ है और अब बीजेपी आईसीयू में है। उन्होंने कहा कि मेरी वजह से बीजेपी के साथ शिवसेना का गठबंधन नहीं टूटा है। संजय राउत ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा, ‘हम सरकार बनाने जा रहे जा रहे थे लेकिन फडणवीस ने पॉकेटमारी की है। हमारे ऊपर कितना भी जुल्म करेंगे, हम झुकेंगे नहीं। हमारा श्राप है कि बीजेपी वाले खत्म हो जाएंगे।’